हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हेड कांस्टेबल मामले में SIT करेगी जांच, एएसपी रमेश शर्मा को सौंपा केस का जिम्मा - Jasveer Saini case hand over to SIT

Jasveer Saini case handed over to SIT: डीजीपी के निर्देश के बाद हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी से जुड़े मामले की जांच अब एसआईटी को सौंप दी गई है. ऐसे में जांच आगे बढ़ने पर कई खुलासे होने की उम्मीद है.

Head constable Jasveer Saini case
हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 15, 2024, 10:50 PM IST

सिरमौर:हिमाचल के बहुचर्चित हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी से जुड़े मामले की जांच अब एसआईटी को सौंप दी गई है. डीजीपी के निर्देश के बाद राज्य पुलिस के आईजी (इंटेलिजेंस) ने एसआईटी गठन के आदेश जारी किए हैं.

एसआईटी की अगुवाई एएसपी (एएनटीएफ) यानी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स रमेश कुमार शर्मा करेंगे. उनके साथ जांच में एएनटीएफ शिमला के ही एसआई मेहर चंद, एचसी तेजा सिंह, कांस्टेबल मोहित शर्मा सहयोग करेंगे.

इसी मामले में काला अंब में विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज है. स्टेट सीआईडी भी जांच कर रही है. इसी कड़ी में एसआईटी जांच का भी आदेश अब जारी कर दिया गया है.

बता दें कि खुद से लापता हुए हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी को गत दिवस शुक्रवार को हरियाणा के नारायणगढ़ के समीप एक गांव से सही सलामत दस्तयाब किया गया है जिसके बाद आज शनिवार को सीआईडी के डीआईजी डीके चौधरी ने पत्रकारवार्ता में यह खुलासा किया कि हेड कांस्टेबल लापता नहीं हुआ था, बल्कि वह स्वयं ही छिपा था.

इसके साथ और भी कई खुलासे किए. अब यह केस पूरी तरीके से बहुत चर्चित बनने के साथ-साथ हाई प्रोफाइल बन चुका है. बता दें कि 8 जून को कालाअंब में हुई उस मारपीट का केस भी सीआईडी को ट्रांसफर किया जा चुका है, जिसकी हेड कांस्टेबल जांच कर रहा था.

अब इस मामले में शनिवार शाम बड़ा अपडेट ये हुआ है कि हाई प्रोफाइल इस केस में एसआईटी का भी गठन किया गया है. लिहाजा आने वाले दिनों में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी और मामले में कई खुलासे होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें:हेड कांस्टेबल प्रकरण: हिमाचल पुलिस की छवि को लगा बड़ा दाग, बैकफुट पर आया जसवीर सैनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details