सिरमौर: जिला के कालाअंब में हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी के मिसिंग केस को परिजनों के भारी दबाव के बाद सीआईडी को ट्रांसफर कर दिया गया है. साथ ही सिरमौर पुलिस ने भी कांस्टेबल की तलाश के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. हेड कांस्टेबल का वीडियो वायरल होने के बाद से भी सिरमौर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं.
अब इस मामले में पुलिस पर लगातार दबाव बढ़ता जा रहा है. इस सिलसिले में हेड कांस्टेबल के परिजनों सहित ग्रामीणों ने एडीएम सिरमौर को ज्ञापन सौंप मामले की जांच सिरमौर पुलिस से न करवाकर उच्च स्तर पर करवाने की मांग की थी. इस मामले में परिजनों-ग्रामीणों ने डीसी-एसपी कार्यालय का घेराव भी किया. परिजनों व ग्रामीणों के बढ़ते दबाव के बाद हेड कांस्टेबल के मिसिंग केस को सीआईडी को ट्रांसफर कर दिया गया है.
एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा ने बताया कि गत बुधवार को हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी की मिसिंग रिपोर्ट कालाअंब पुलिस थाना में दर्ज की गई है. इसके बाद हेड कांस्टेबल की तलाश के लिए कई टीमें लगाई गई हैं. आज वीरवार को एसआईटी का भी गठन किया गया. इसके बाद आज परिजनों ने डीसी को एक आवेदन भी सौंपा है, जिसमें उन्होंने आग्रह किया है कि जसबीर सैनी का मिसिंग केस उच्च अधिकारी को ट्रांसफर किया जाए.