हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एचसीएस और एलाइड सर्विस की प्रीलिम्स एग्जाम आज, परीक्षा केंद्रों के 500 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू

HCS and Allied Services Prelims Exam: आज हरियाणा में एचसीएस और एलाइड सर्विस की प्रिलिमनरी परीक्षा होगी. इसके सफल आयोजन के लिए जिला पंचकूला में 42 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन केंद्रों पर 10891 उम्मीदवार परीक्षा देंगे.

HCS and Allied Services Prelims Exam
HCS and Allied Services Prelims Exam

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 11, 2024, 6:55 AM IST

चंडीगढ़: आज हरियाणा में एचसीएस और एलाइड सर्विस की प्रिलिमनरी परीक्षा होगी. इसके संबंध में पंचकूला के उपायुक्त सुशील सारवान की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के सभागार में बैठक हुई. उपायुक्त ने अधिकारियों को परीक्षा के सफल आयोजन संबंधी उचित दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने बैठक में उपस्थित हरियाणा लोक सेवा आयोग के सचिव मुकेश कुमार आहूजा को आश्वासन दिया कि एचसीएस व एलाइड सर्विस की प्रीलिम्स परीक्षा को निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से करवाया जाएगा.

एसडीएम गौरव चौहान नोडल अधिकारी नियुक्त: परीक्षा के सफल आयोजन के लिए एसडीएम गौरव चौहान को परीक्षा का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. इसके अलावा कोऑर्डिनेटर, पेपर डिस्ट्रीब्यूटर, डयूटी मजिस्ट्रेट, फ्लाइंग स्क्वायड ऑफिसर और परीक्षा केंद्रों के आसपास लॉ एंड ऑर्डर व्यवस्थित करने के लिए अन्य अधिकारियों को भी नियुक्त किया गया है.

पंचकूला के 42 केंद्रों पर परीक्षा देंगे 10891 उम्मीदवार: हरियाणा लोक सेवा आयोग के सचिव मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि एचसीएस व एलाइड सर्विस की प्रीलिम्स परीक्षा हरियाणा सरकार की अहम परीक्षाओं में से एक है. इसके सफल आयोजन के लिए जिला पंचकूला में 42 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन केंद्रों पर 10891 उम्मीदवार परीक्षा देंगे. वहीं परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से करवाने के लिए फ्लाइंग स्क्वायड ऑफिसर, ड्यूटी मजिस्ट्रेट के अलावा पेपर डिस्ट्रीब्यूटर, स्टेशन ऑफिसर व अन्य संबंधित कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं.

परीक्षा केंद्रों के 500 मीटर के दायरे में धारा-144 लगाई: परीक्षा केंद्रों के आसपास 500 मीटर के दायरे में 5 या 5 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने की अनुमति नहीं होगी, क्योंकि इस परिधि में धारा-144 लगाई गई है. इसके अलावा सेंटर सुपरवाइजर को छोड़कर किसी भी अधिकारी-कर्मचारी को मोबाइल रखने की अनुमति नहीं होगी. यहां तक कि सेंटर सुपरवाइजर को भी आपातकाल स्थिति में ही मोबाइल पर बात करने की अनुमति होगी.

परीक्षा केंद्रों के आसपास फोटोस्टेट की दुकान नहीं खुलेगी: परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और जैमर लगाए जाएंगे. इसके अलावा परीक्षा केंद्रों के 500 मीटर के दायरे में कोई फोटोस्टेट की दुकान खोलने की अनुमति भी नहीं होगी. एचसीएस की परीक्षा सुबह और शाम दो चरणों में होगी. पहले चरण में परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से 12 बजे और दूसरे चरण में दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा.

उम्मीदवार एडमिट कार्ड और आईडी लेकर पहुंचे परीक्षा केंद्र: परीक्षा के दौरान पुलिस विभाग को कानून व्यवस्था बनाए रखने और परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल नियुक्त करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही किसी भी परीक्षार्थी को बिना एडमिट कार्ड और बगैर आईडी के परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं देने के निर्देश हैं. इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह, एसडीएम गौरव चौहान, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने एचटेट परीक्षार्थियों को दिया एक और अवसर, 21 फरवरी तक होगा बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details