जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने सरकार की मुकदमों में पैरवी के लिए किसी के नहीं आने पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए मुख्य सचिव से जवाब तलब किया है. इसके साथ ही मुख्य सचिव से 8 सप्ताह में शपथ पत्र पेश करने को कहा है. जस्टिस अशोक कुमार जैन ने यह आदेश जयपुर नगर निगम से जुड़े मामले पर सुनवाई के समय निगम की ओर से कोई हाजिर नहीं होने पर दिया. कोर्ट ने कहा कि नोटिस तामील होने के बावजूद निगम से कोई नहीं आया और निगम सरकार की परिभाषा में आती है.
कोर्ट में यह मामला करीब 7 साल पहले आया, जिसमें जयपुर महानगर के जिला न्यायालय की डिक्री के आदेश को चुनौती दी गई थी. मामला सुपीम कोर्ट तक पहुंचा, जहां से हाईकोर्ट को 28 फरवरी से पहले फैसला देने का आदेश हुआ. पिछले साल इस मामले में 21 फरवरी और 24 मार्च को कोई हाजिर नहीं हुआ और 11 मई को भी कोई हाजिर नहीं होने पर अंतत: मामला खारिज हो गया. इसकी बहाली के लिए प्रार्थना पत्र पेश नहीं होने पर दूसरे पक्ष ने हाल ही अधीनस्थ न्यायालय द्वारा डिक्री में तय 1 करोड़ 23 लाख 21 हजार 611 रुपए मय ब्याज दिलाने का आग्रह किया गया.
पढ़ें:हाईकोर्ट में सरकारी वकील नहीं पहुंचा, स्पष्टीकरण देने सीएस को बुलाया