छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

हसिया नदी की होगी सफाई, साय सरकार ने सीवरेज प्लांट को दी मंजूरी - SEWERAGE PLANT APPROVED

एमसीबी का हसिया नदी जल्द ही प्रदूषण से मुक्त होगा. नदी की सफाई के लिए 10 करोड़ की राशि जारी हुई है.

SEWERAGE PLANT APPROVED
सीवरेज प्लांट को दी मंजूरी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 22, 2024, 8:36 PM IST

मनेंद्रगढ चिरमिरी भरतपुर: दशकों से हसिया नदी प्रदूषण की चपेट में है. प्रदूषण की वजह से नदी की धारा कम हो गई है. पानी में गंदगी का स्तर भी लगातार बढ़ता जा रहा है. घरों ने निकलने वाला गंदा पानी और ड्रेनेज का पानी जाकर इसमें मिलता है. हसिया नदी एससीबी से निकलकर हसदेव नदी में जाकर मिलती है. इस तरह से हसिया नदी का पानी हसदेव के पानी को भी खराब कर रहा है. इसके समाधान के लिए सरकार ने नगरपालिका को सीवरेज वाटर ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित करने के लिए 10 करोड़ 60 लाख की राशि स्वीकृत की है.

हसिया नदी की होगी सफाई: सीवरेज वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाने का जैसे ही ऐलान हुआ वैसे ही इसको लेकर अब श्रेय की राजनीति शुरु हो गई है. नगरपालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल का कहना है कि वो लंबे वक्त से इस काम के लिए लड़ाई लड़ रही थीं. उनकी मेहनत का ही नतीजा है कि आज सरकार ने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को मंजूरी दी है. बीजेपी का कहना है कि सरकार में आते ही हमने जो भी जरुरी काम थे उसको प्राथमिकता से पूरा करना शुरु किया है, ये हमारी उपलब्धि है.

ये बीजेपी सरकार की उपलब्धि है. पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के समय इस योजना को तैयार किया गया था. अब भाजपा सरकार ने इसे स्वीकृति दी है. कांग्रेस इसे जबरन अपनी उपलब्धि बताने की कोशिश कर रही है. - सरजू यादव, नेता प्रतिपक्ष

ड्रोन सर्वे और कई दौर की बैठकों के बाद हसिया नदी की सफाई के लिए एसटीपी (सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट) का प्रस्ताव तैयार किया गया. वार्ड 8, 11, 21 और 22 से निकलने वाले गंदे पानी को ट्रीटमेंट प्लांट के जरिए शुद्ध किया जाएगा, यह मेरी मेहनत का नतीजा है. - प्रभा पटेल, नगरपालिका अध्यक्ष

श्रेय की राजनीति शुरु: भले ही बीजेपी और कांग्रेस हसिया नदी की सफाई को लेकर अपने अपने दावे कर रही है. पर सच ये है कि सालों से गंदे पानी से जूझ रही अब हसिया नदी के दिन फिरने वाले हैं. इसका सबसे ज्यादा फायदा एमसीबी के लोगों को मिलेगा.

कोरिया: पहली ही बारिश में बहा हसिया नदी में बना 40 लाख का एनिकट
बलरामपुर: स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था करा दो सरकार, नदी का गंदा पीकर लोग बुझा रहे प्यास
बलरामपुरः राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र गंदा पानी पीने को मजबूर, कई बार कर चुके हैं शिकायत

ABOUT THE AUTHOR

...view details