बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया में 2 करोड़ के चरस के साथ उप मुखिया गिरफ्तार, पहले भी शराब तस्करी में जा चुका है जेल - Deputy Mukhiya Hashish Smuggler - DEPUTY MUKHIYA HASHISH SMUGGLER

Deputy Mukhiya Hashish Smuggler: बिहार के बेतिया पुलिस ने चरस तस्करी मामले में बड़ी कार्रवाई की है. चरस तस्कर उप मुखिया को गिरफ्तार कर लिया है. करीब 2 करोड़ रुपए का चरस बरामद किया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

बेतिया में 2 करोड़ के चरस के साथ उप मुखिया गिरफ्तार
बेतिया में 2 करोड़ के चरस के साथ उप मुखिया गिरफ्तार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 31, 2024, 7:20 PM IST

बेतियाः बिहार के बेतिया में पुलिस ने 10 किलो चरस के साथ उप मुखिया को गिरफ्तार किया है. चरस की अंतरराष्ट्रीय कीमत 2 करोड़ बताई जा रही है. गिरफ्तार चरस तस्कर टोला चपरिया का उपमुखिया बताया जा रहा है. यह पहले भी शराब तस्करी मामले में जेल जा चुका है.

गुप्त सूचना पर कार्रवाईः पुलिस ने यह कार्रवाई पश्चिमी चंपारण जिले के इंडो नेपाल बॉर्डर पर की. पचरौता एसएसबी और भंगहा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता हासिल की है. इसकी पुष्टि नरकटियागंज डीएसपी जयप्रकाश सिंह ने की है. डीएसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल से चरस की खेप आने वाली है.

तस्कर को खदेड़कर पकड़ाः भंगहा थानाध्यक्ष राहुल प्रसाद ने एसएसबी असिस्टेंट कमांडेंट अतुल तिवारी को सूचित कर टीम का गठन किया. इंडो-नेपाल बॉर्डर एरिया की घेराबंदी की गई. पचरौता पिलर संख्या 428 के पास से एक व्यक्ति बाइक पर नेपाल से आ रहा था. बेहरी गांव के पास पुलिस ने रुकने का इशारा किया गया. लेकिन बाइक छोड़कर भागने लगा. पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया.

10 किलो चरस बरामदःतलाशी के दौरान एक बैग छिपा कर रखे 10 किलो चरस बरामद की गई. गिरफ्तार तस्कर मैनाटांड थाना क्षेत्र के रमपुरवा निवासी चपरिया के उपमुखिया विनोद कुमार है. उपमुखिया बनने के नाम पर जोर-शोर से तस्करी करता है. विगत 2021 में शराब की तस्करी में जेल जा चुका है.

"गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है. चपरिया के उपमुखिया विनोद कुमार को 10 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है. पहले भी यह शराब तस्करी में जेल जा चुका है."-जयप्रकाश सिंह, नरकटियागंज डीएसपी

पुलिस को किया जाएगा पुरस्कृतः डीएसपी ने बताया कि इस कार्रवाई में शामिल सीओ आशीष आनंद, भंगहा थानाध्यक्ष राहुल प्रसाद, एसएसबी एसी अतुल कुमार तिवारी, राजेश्वर प्रसाद, विजय कुमार, चौकीदार संदीप यादव आदि जवान मौजूद रहें. भंगहा थानाध्यक्ष राहुल प्रसाद को एक बार फिर से पुरस्कृत किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंःनरकटियागंज चीनी मिल में हादसा, काम कर रहे हैं मजदूर के ऊपर गिरा लोहे का प्लेट, एक की मौत - Death in Narkatiaganj sugar mill

ABOUT THE AUTHOR

...view details