बेतियाः बिहार के बेतिया में पुलिस ने 10 किलो चरस के साथ उप मुखिया को गिरफ्तार किया है. चरस की अंतरराष्ट्रीय कीमत 2 करोड़ बताई जा रही है. गिरफ्तार चरस तस्कर टोला चपरिया का उपमुखिया बताया जा रहा है. यह पहले भी शराब तस्करी मामले में जेल जा चुका है.
गुप्त सूचना पर कार्रवाईः पुलिस ने यह कार्रवाई पश्चिमी चंपारण जिले के इंडो नेपाल बॉर्डर पर की. पचरौता एसएसबी और भंगहा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता हासिल की है. इसकी पुष्टि नरकटियागंज डीएसपी जयप्रकाश सिंह ने की है. डीएसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल से चरस की खेप आने वाली है.
तस्कर को खदेड़कर पकड़ाः भंगहा थानाध्यक्ष राहुल प्रसाद ने एसएसबी असिस्टेंट कमांडेंट अतुल तिवारी को सूचित कर टीम का गठन किया. इंडो-नेपाल बॉर्डर एरिया की घेराबंदी की गई. पचरौता पिलर संख्या 428 के पास से एक व्यक्ति बाइक पर नेपाल से आ रहा था. बेहरी गांव के पास पुलिस ने रुकने का इशारा किया गया. लेकिन बाइक छोड़कर भागने लगा. पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया.