हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

30 जून को होगा एचएएस एग्जाम, यहां डाउनलोड करें एडमिट कार्ड - HAS Exam 2024 - HAS EXAM 2024

HAS Exam Admit Card: हिमाचल प्रशासनिक सेवा (HAS) का एग्जाम रविवार, 30 जून को होगा. इसके लिए हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से सभी तैयारियां कर ली गई हैं. एग्जाम के लिए अभ्यर्थी आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

Himachal Pradesh Public Service Commission
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC Site)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 29, 2024, 11:39 AM IST

Updated : Jun 29, 2024, 12:59 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से 30 जून को हिमाचल प्रशासनिक सेवा (HAS) का एग्जाम होगा. सभी अभ्यर्थियों को एग्जाम शुरू होने से एक घंटे पहले पहुंचना होगा. सुबह और शाम को दो सत्र में ये एग्जाम होगा. इस बार आयोग की ओर से अभ्यर्थियों को ये भी निर्देश दिए गए हैं कि परीक्षा में केवल काले या नीले रंग के पेन का ही प्रयोग करना होगा. एचएएस एग्जाम के लिए अभ्यर्थी अधिकारिक वेबसाइट www.hppsc.hp.gov.in से ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

इन चीजों को ले जाने पर मनाही

इसके अलावा एग्जाम सेंटर में फोन और किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने पर पूरी तरह से मनाही है. इसके साथ ही एग्जाम सुबह 10 बजे से शुरू होगा. वहीं, शाम के सत्र की परीक्षा 2 बजे से शुरू होगी. हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (HAS) की प्रीलिमिनरी परीक्षा में 32,371 उम्मीदवार बैठेंगे. इस परीक्षा के लिए हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने लाहौल-स्पीति को छोड़कर सभी जिलों में एग्जाम सेंटर स्थापित किए हैं. एचएएस एग्जाम के लिए कुल 119 एग्जाम सेंटर स्थापित किए हैं. इन परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जाएंगे, इसके लिए लोक सेवा आयोग ने तैयारियां कर ली हैं.

CCTV कैमरे की निगरानी में होंगे एग्जाम सेंटर

वहीं, एग्जाम सेंटर में जैमर लगाए जाएंगे. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों के जरिए भी एग्जाम सेंटरों पर नजर रखी जाएगी. इस दौरान सीसीटीवी फुटेज को मॉनिटर किया जाएगा, ताकि एग्जाम के दौरान कोई गड़बड़ी न हो. एग्जाम सेंटर उन्हीं स्कूलों में बनाए गए हैं, जहां पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. आयोग की ओर से एचएएस की प्रीलिमिनरी एग्जाम के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. एग्जाम सेंटरों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: खुशखबरी! हिमाचल स्वास्थ्य विभाग में निकली बंपर वैकेंसी, इन पदों पर होगी भर्ती

ये भी पढ़ें: HRTC में नौकरी करने का सपना होगा पूरा, 350 पदों पर जल्द शुरू होगी भर्ती, डिप्टी सीएम ने बैठक में लिया निर्णय

Last Updated : Jun 29, 2024, 12:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details