जींद:दिल्ली के उत्तर पश्चिमी जिले के शालीमार बाग निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा विधायक बनी रेखा जिंदल हरियाणा के जींद जिले की बेटी हैं. वे अब दिल्ली की सीएम बनी हैं. जींद के जुलाना क्षेत्र का नंदगढ़ गांव रेखा गुप्ता का पुश्तेनी गांव है. नंदगढ़ में रेखा जिंदल के दादा मनीराम और परिवार के लोग रहते थे. उनके सीएम बनने के बाद जींद में खुशी की लहर है.
रेखा गुप्ता ने पीएम का जताया अभार:रेखा गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "मैं प्रधानमंत्री मोदी और आलाकमान को धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने मुझे यह अवसर दिया, 27 साल बाद एक नया अध्याय शुरू हो रहा है. यह देश की सभी महिलाओं के लिए गर्व का क्षण है. हमने सरकार बनाने का दावा पेश किया है. भाजपा की हर प्रतिबद्धता को पूरा करना मेरे जीवन का अंतिम लक्ष्य है."
रेखा गुप्ता के परिवार में खुशी की लहर: रेखा गुप्ता के दिल्ली के सीएम बनने की घोषणा के बाद उनके परिवार में खुशी का माहौल है. उनके पैतृक घर जुलाना में लोग मिठाई बांट रहे हैं. रेखा गुप्ता के पति ने नीष गुप्ता ने कहा, "मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमित शाह जी और पूरे पार्टी नेतृत्व को रेखा जी में विश्वास व्यक्त करने के लिए धन्यवाद देता हूं."
हरियाणा सीएम नायब सैनी ने दी बधाई:हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रेखा गुप्ता को बधाई देते हुए लिखा कि दिल्ली में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के बाद भाजपा विधायक दल की नेत्री चुने जाने पर हरियाणा की बेटी श्रीमती@gupta_rekhaजी को हार्दिक बधाई देता हूँ। दिल्ली की प्रगति का नया अध्याय शुरू होने जा रहा है। विकास की नई ऊंचाइयों के साथ दिल्ली विकसित बनने की ओर अग्रसर होगी और मां यमुना दिल्ली शहर की पहचान बनेगी। मुझे विश्वास है कि@narendramodiजी के मार्गदर्शन और आपके नेतृत्व में दिल्ली की विकास यात्रा को नई ऊर्जा और गति मिलेगी एवं भाजपा सरकार दिल्ली को एक आधुनिक शहर बनाएगी।
शालीमार बाग सीट से विधायक है रेखा गुप्ता : रेखा के पिता जयभगवान बैंक मैनेजर बने तो दिल्ली में ड्यूटी थी, इसलिए परिवार दिल्ली शिफ्ट हो गया था. रेखा की स्कूली पढ़ाई से लेकर ग्रेजुएशन और एलएलबी की पढ़ाई दिल्ली में ही हुई है. रेखा गुप्ता शुरूआत से ही आरएसएस और बीजेपी से जुड़ी रही हैं. बता दें कि बीजेपी की 21 राज्यों में सरकार है, लेकिन कहीं भी महिला सीएम नहीं है. रेखा के सीएम बनते ही दिल्ली में ही उनकी महिला सीएम होंगी. रेखा ने इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में शालीमार बाग सीट से जीत हासिल की. उन्होंने आप की वंदना कुमारी को 29,595 वोटों से हराया. शुरुआत से वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और बीजेपी से जुड़ी हुई हैं. इस समय वे दिल्ली बीजेपी की महासचिव और बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं.