चरखी दादरी : पेरिस ओलंपिक में हरियाणा की बेटी मनु भाकर छाई हुई है. इस बीच पेरिस में रेसलिंग खेलने पहुंची हरियाणा की रेसलर विनेश फोगाट के भाई परेशानी में फंसे हुए हैं. उन्हें विनेश फोगाट का खेल देखने के लिए पेरिस जाना है लेकिन अब तक उन्हें वीजा नहीं मिल सका है. ऐसे में विनेश फोगाट ने अपने भाई के पेरिस वीजा को लेकर फ्रांस दूतावास और केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया से मदद की गुहार लगाई है. वहीं विनेश फोगाट के भाई हरविंद्र फोगाट ने भी सरकार से विनेश के खेल के पहले वीजा देने की अपील की है जिससे वो वक्त रहते पेरिस जाकर उसका खेल आंखों के सामने देख सके.
विनेश फोगाट के भाई को नहीं मिला वीजा :हरियाणा से आने वाली भारतीय पहलवान विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में इस बार मेडल की दावेदार हैं और देश को उनसे मेडल जीतने की आस है. इस बीच विनेश के भाई हरविंद्र फोगाट फ्रांस जाकर पेरिस में विनेश का खेल अपनी आंखों के सामने देखते हुए उसकी हौसला अफजाई करना चाहते थे लेकिन उन्हें अब तक पेरिस का वीजा नहीं मिला है. ऐसे में चरखी दादरी के गांव बलाली निवासी हरविंद्र फोगाट ने केंद्र सरकार से पेरिस जाने के लिए वीजा दिलाने के लिए मदद करने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि वे वहां रहने या किसी और मकसद से नहीं बल्कि विनेश फोगाट के खेल को देखने के लिए जाना चाहते हैं.
विनेश फोगाट ने मांगी मदद :विनेश फोगाट के भाई हरविंद्र फोगाट का फ्रांस दूतावास ने वीजा रद्द कर दिया. हरविंद्र फोगाट ने बताया कि 13 जुलाई को उसने वीजा के लिए अप्लाई किया था. लेकिन फ्रांस दूतावास ने कुछ शर्तें लगाते हुए उसे नामंजूर कर दिया. अब उन्होंने फिर से 29 जुलाई को वीजा के लिए अप्लाई किया है. विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर लिखा कि "फ्रांस दूतावास से निवेदन है कृपया मेरे भाई को वीज़ा प्रदान करें. उनका पहला वीज़ा आवेदन खारिज होने के बाद उन्होंने कल अपना दूसरा आवेदन जमा किया है. ये जीवनभर का सपना रहा है कि मेरा परिवार मुझे ओलंपिक में खेलते हुए देखे. आपकी मदद चाहिए मनसुख मांडविया सर."
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App