हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विनेश फोगाट का चरखी दादरी में ग्रैंड वेलकम, मां बोली- चूरमा,हलवा खिलाऊंंगी - Vinesh Phogat reaches Charkhi Dadri - VINESH PHOGAT REACHES CHARKHI DADRI

Haryana wrestler Vinesh Phogat : हरियाणा की रेसलर विनेश फोगाट चरखी दादरी पहुंच चुकी हैं. पेरिस ओलंपिक के बाद भारत लौटने पर विनेश का जबर्दस्त स्वागत किया गया. वे दिल्ली एयरपोर्ट से ओपन व्हीकल के जरिए चरखी दादरी के बलाली गांव के लिए निकली थी. जगह -जगह पर विनेश का स्वागत और सम्मान किया गया. इस बीच विनेश की मां ने कहा है कि वे विनेश को चूरमा और हलवा खिलाएंगी.

Haryana wrestler Vinesh Phogat reaches Charkhi Dadri Bajrang Punia Sakshi Malik
विनेश फोगाट का ग्रैंड वेलकम (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 17, 2024, 7:41 PM IST

Updated : Aug 17, 2024, 7:54 PM IST

चरखी दादरी /झज्जर :पेरिस ओलंपिक 2024 में सिर्फ 100 ग्राम वेट ज्यादा होने पर मेडल से चूकी हरियाणा की रेसलर विनेश फोगाट भारत पहुंच चुकी है. वापस आने पर विनेश फोगाट का ग्रैंड वेलकम किया गया. इसके बाद विनेश दिल्ली एयरपोर्ट से चरखी दादरी के अपने पैतृक गांव बलाली के लिए ओपन गाड़ी से निकली. इस दौरान जगह-जगह उनका स्वागत किया गया और उन्हें सम्मानित किया गया.

विनेश का ग्रैंड वेलकम :झज्जर में भी विनेश फोगाट का जबर्दस्त स्वागत किया गया. अपने स्वागत से उत्साहित विनेश ने कहा कि लोगों ने उन्हें जो मान-सम्मान दिया है, वो हज़ारों ओलंपिक मेडल से भी बड़ा है. इसके बाद विनेश चरखी दादरी के लिए रवाना हो गई और ताज़ा जानकारी के मुताबिक विनेश कुछ ही देर में चरखी दादरी पहुंचने वाली है.

चूरमा-हलवा खिलाएंगी :वहीं चरखी दादरी में भी विनेश के स्वागत की पहले से जोरदार तैयारी की गई थी. विनेश की मां ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी का सम्मान देखकर खुशी हो रही है और वे घर पहुंचने पर विनेश को चूरमा और हलवा खिलाएंगी. बलाली गांव के खेल स्टेडियम में विनेश के स्वागत के लिए भव्य कार्यक्रम रखा गया है.

विनेश फोगाट पर गर्व है : वहीं हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने विनेश फोगाट पर बोलते हुए कहा है कि "हमारी बेटी विनेश फोगाट पर हमें गर्व है. उनके सम्मान में कोई कमी नहीं रहने देंगे. कांग्रेस का तो कार्य हर विषय पर राजनीति करना है. आपको बता दें कि नायब सिंह सैनी पहले ही विनेश को 4 करोड़ रुपए और सरकारी नौकरी देने का ऐलान कर चुके हैं.

Last Updated : Aug 17, 2024, 7:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details