फरीदाबाद : "जिम में महिलाओं के लिए लेडी ट्रेनर होनी चाहिए, जबकि लेडीज़ टेलर को ही महिलाओं का नाप लेना चाहिए". हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने ये बयान देते हुए उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन बबीता चौहान के बयान का खुलकर समर्थन किया है.
"जिम में महिलाओं के लिए हो लेडी ट्रेनर" :दरअसल उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन बबीता चौहान ने पिछले दिनों बयान देते हुए कहा था कि महिलाओं के लिए जिम ट्रेनर और कपड़ों के टेलर महिलाएं ही होनी चाहिए. इससे छेड़छाड़ पर रोक लगेगी. इस बयान का हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने भी खुलकर समर्थन किया है. रेनू भाटिया ने कहा कि इससे न केवल महिलाओं का रोजगार बढ़ेगा बल्कि इससे होने वाली छेड़छाड़ पर रोक लगेगी. उनके मुताबिक महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा जिम ट्रेनिंग कर जिम ट्रेनर और नाप लेना सीखकर इस दिशा में कदम बढ़ाना चाहिए.
रेनू भाटिया ने क्या कहा ? :हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने बोलते हुए कहा कि यूपी की मेरी साथी ने बहुत ही अच्छा बयान दिया है क्योंकि जिम में लेडीज़ ट्रेनर होगी तो महिला सुरक्षित रहेगी. बहुत सारे ऐसे केस हमारे पास आते हैं. हाल ही में जो यूपी में सामने आया है, इससे पहले हरियाणा में भी इसी तरह का एक केस सामने आया था जिसमें जिम ट्रेनर ने महिला के साथ छेड़छाड़ की थी. मैं इस फैसले का स्वागत करती हूं.