हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के कई इलाकों में देर रात से हो रही बारिश, चार जिलों में भारी बारिश का अलर्ट - Haryana weather alert

Haryana weather update: हरियाणा में मानसून लगातार एक्टिव है. आज सुबह से ही राज्य के कई जिलों में बारिश हो रही है. पानीपत, जींद, फरीदाबाद, रोहतक और सोनीपत समेत कई जगह बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने आज 4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश के कारण फरीदाबाद में एक मकान ढह गया.

भारी बारिश का अलर्ट
भारी बारिश का अलर्ट (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 29, 2024, 11:42 AM IST

Updated : Aug 29, 2024, 1:36 PM IST

तेज बारिश से मकान गिरा (Etv Bharat)

चंडीगढ़/फरीदाबाद: हरियाणा के कई जिलों में देर रात से बारिश हो रही है. कई जगह जल भराव की स्थिति पैदा हो गई है तो कई जगह जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग द्वारा चार जिलों में भारी बारिश को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है जिसमें अंबाला, पंचकूला, यमुनानगर, करनाल शामिल है.

तेज बारिश से मकान गिरा: बारिश के कारण फरीदाबाद के गांव चांदपुर में दो मंजिला मकान गिर गया. गनीमत यह रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गयी. दरअसल बारिश की वजह से मकान में दरार आ गयी थी. मकान में रहने वाले लोग एहतियान दूसरी जगह शिफ्ट हो गये. इस कारण मकान के गिरने के समय जान माल की नुकसान नहीं हुई.

बारिश का अलर्ट:मौसम विभाग की मानें तो पहले ही इन 4 जिलों को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया था और आगे भी अनुमान लगाया गया है कि 5 सितंबर तक प्रदेश के कई जिलों में मानसून का असर देखने को मिलेगा. कई जिलों में मूसलाधार बारिश होगी. देर रात से ही फरीदाबाद, गुरुग्राम में बारिश हो रही है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है. इससे राज्य में दो से पांच सितंबर तक बारिश हो सकती है. इस दौरान पश्चिम विक्षोभ का भी असर देखने को मिलेगा.

अब तक कितनी बारिश हुई?: पूरे हरियाणा प्रदेश की बात करें तो अभी तक सामान्य से 17 फीसदी कम बारिश हुई है. पिछले साल के मुकाबले इस साल अभी तक बरसात कम हुई है लेकिन अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि सितंबर महीने में और मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. कैथल, सोनीपत, करनाल, झज्जर, रेवाड़ी नूंह फरीदाबाद, गुरुग्राम, पलवल, जिले में सितंबर की शुरुआत में बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा लगभग 12 जिले ऐसे हैं जिसमें कम बरसात हुई है. मौसम विभाग की माने तो इन जिलों में मानसून का असर उतना नहीं पड़ा.

ये भी पढ़ें:HARYANA LIVE: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज बीजेपी की पहली सूची हो सकती है जारी, बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक जारी, सगाई के तीन बाद ही सड़क हादसे में मौत - Haryana update news

Last Updated : Aug 29, 2024, 1:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details