चंडीगढ़/हिसार:हरियाणा में एक बार फिर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने के कारण बारिश और ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने आज और कल यानी कि 15-16 जनवरी को बारिश के साथ ही ओलावृष्टि की संभावना जताई है. साथ ही 18 जनवरी तक मौसम खराब रहने का अनुमान जताया है. इस बीच प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए रह सकते हैं. साथ ही हल्की बूंदाबांदी की भी संभावना है.
12 जिलों में बारिश का अलर्ट:आईएमडी चंडीगढ़ की मानें तो मंगलवार को सबसे अधिक तापमान फरीदाबाद में 22.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि करनाल में सबसे कम 5.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने के कारण कई जिलों में मंगलवार रात से ही मौसम में बदलाव देखने को मिला.
मौसम विभाग ने हरियाणा के रेवाड़ी, गुरुग्राम सहित कुल 12 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. हरियाणा के 6 जिलों में घनी धुंध का अलर्ट जारी किया गया है. हरियाणा के साथ ही पंजाब के कई शहरों में भी बारिश के आसार हैं. बारिश के साथ ही कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है.