चंडीगढ़: हरियाणा में हर दिन मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. इस बीच लोगों को ठंड से राहत मिली है. इन दिनों मौसम भी साफ है. सुबह की शुरुआत खिली-खिली धूप से हो रही है. मौसम विभाग ने 25 फरवरी तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई है. इसका बाद प्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी: मौसम विभाग के मुताबिक 25 फरवरी मंगलवार तक मौसम साफ रहेगा. मंगलवार देर रात तक मौसम करवट लेगी. इस दौरान पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा. इससे प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक 26 फरवरी को एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा. 27 और 28 फरवरी को भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. इस बीच कुछ जिलों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इससे तापमान में उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा.
"24 फरवरी से उत्तर और उत्तर पश्चिमी हवाएं हल्की से मध्यम गति से चलने से रात के तापमान में हल्की गिरावट आने की संभावना है. 25 और 26 फरवरी के बीच पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से हवा का रुख बदलेगा. इससे बादल छाए रहेंगे. साथ ही हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी हो सकती है." -डॉ मदन खीचड़, मौसम वैज्ञानिक
सिरसा रहा सबसे ठंडा:आईएमडी चंडीगढ़ की मानें तो हरियाणा में रविवार को सबसे अधिक तापमान फरीदाबाद में 27.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, सिरसा में सबसे कम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यानी कि रविवार को सिरसा सबसे ठंडा रहा. बात अगर हरियाणा के आबोहवा की करें तो प्रदेश में बढ़ते घटते तापमान के बीच एक्यूआई सामान्य हो गया है. सोमवार सुबह चरखी दादरी में 173, फरीदाबाद में 115, गुरुग्राम में 171 एक्यूआई दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें:हरियाणा में अगले तीन दिन साफ रहेगा मौसम, 26 फरवरी से दिखेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर, जानें कब होगी बारिश - RAIN ALERT IN HARYANA