चंडीगढ़: पिछले दिनों हरियाणा के कई जिलों में हुई बारिश और ओलावृष्टि के चलते सर्दी का सितम अभी भी जारी है. बारिश और ओलावृष्टि के बाद हरियाणा में शीतलहर से ठिठुरन बढ़ गई है. मंगलवार को भी हरियाणा के विभिन्न जिलों में घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग ने घना कोहरे को लेकर हरियाणा में येलो अलर्ट जारी किया है. कोहरे के कारण प्रदेश में जनजीवन अस्त-व्यस्त है. सर्दी से निजात पाने के लिए लोग घरों में अलाव का सहारा ले रहे हैं. सर्दी का आलम यह है कि मंगलवार को प्रदेश के कई शहरों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया.
हरियाणा में मौसम का पूर्वानुमान: हरियाणा में कोहरे की वजह से कई शहरों में विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. विजिबिलिटी कम होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कोहरे के चलते वाहन चालकों को वाहन चलाने में परेशानी हो रही है. वहीं, मौसम विभाग ने आज (बुधवार, 7 फरवरी को) घना कोहरे को लेकर हरियाणा में येलो अलर्ट जारी किया है.
हरियाणा में न्यूनतम तापमान: मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार 6 फरवरी को हरियाणा के फतेहाबाद में न्यूनतम तापमान सबसे कम दर्ज किया गया. फतेहाबाद में न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा करनाल में न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस, महेंद्रगढ़ में न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री, जींद के पांडू में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री, पानीपत के उझा में न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री, यमुनानगर के डमला में 4.7 डिग्री, अंबाला में न्यूनतम तापमान 5.1 डिग्री, हिसार में 5.9 डिग्री, रेवाड़ी के बावल में 6.1 डिग्री और गुरुग्राम में न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री दर्ज किया गया. महेंद्रगढ़ के नारनौल में न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को प्रदेश में न्यूनतम तापमान में औसतन -5.4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई.