हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के 13 जिलों में बारिश का अलर्ट, प्रदेशवासियों को प्रचंड ठंड से फिलहाल नहीं मिलेगी राहत - RAIN ALERT IN HARYANA

हरियाणा में प्रचंड ठंड के बीच एक बार फिर मौसम करवट लेने वाली है. 13 जिलों में आज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

haryana weather alert
हरियाणा वेदर अलर्ट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 22, 2025, 8:17 AM IST

Updated : Jan 22, 2025, 9:14 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने का असर दिख रहा है. प्रदेश के कई शहरों में मंगलवार सुबह बादल छाए रहे हालांकि दोपहर तक मौसम साफ हो गया. वहीं, देर शाम फिर से बादल छा गए. मौसम विभाग ने बुधवार को 13 जिलों में बारिश की संभावना जताई है. ऐसे में आज प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने 13 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है, इनमें दक्षिण हरियाणा के अधिकतर क्षेत्र शामिल है.

आज होगी बारिश:मौसम विभाग की मानें तो बुधवार को बादलों की आवाजाही के साथ कहीं-कहीं बूंदाबांदी या हल्की बारिश भी हो सकती है. इससे तापमान में कमी आ सकती है. तीन दिनों से मौसम शुष्क है. दो दिनों से कोहरा भी नहीं है, जिसके कारण सुबह से तेज धूप निकलने से लोगों को ठंड से राहत मिली है. वहीं, बुधवार को एक पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के आंशिक प्रभाव के कारण बादल छा सकते हैं, कहीं-कहीं गरज चमक से साथ बारिश होने संभावना है.

हिसार में पड़ी सबसे अधिक ठंड:आईएमडी चंडीगढ़ के मुताबिक हरियाणा में मंगलवार को सबसे कम तापमान हिसार में 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि सबसे अधिक तापमान करनाल और पलवल में 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.इसके साथ ही बुधवार को 13 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.

हरियाणा का अधिकतम तापमान (ETV Bharat)

पश्चिमी विक्षोभ के कारण क्यों होती है बारिश :पश्चिमी विक्षोभ यानी कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस...ये भारतीय उपमहाद्वीप के उत्तरी इलाकों में सर्दियों के मौसम में आने वाला तूफान होता है. ये भूमध्य सागर, अंध महासागर और कैस्पियन सागर से नमी लाता है. इससे बारिश और बर्फबारी होती है. ये तूफान भूमध्य सागर से निकल कर ईरान, इराक, अफगानिस्तान और पाकिस्तान से होते हुए भारत के मैदानों में पहुंचती है. इसके बाद ये अपना असर दिखाती है. इसके कारण बारिश होती है. साथ ही ठंड में भी इजाफा होता है.

21 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है. ऐसे में एक बार फिर हरियाणा के मौसम में बदलाव होगा. हवा का रुख बदलेगा. साथ ही 22-24 जनवरी के दौरान पूरे क्षेत्र में हल्की बारिश और बूंदाबांदी के साथ ही एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है. इससे जनवरी के अंत तक हाड़ कंपा देने वाली ठंड प्रदेश में जारी रहेगी. फिलहाल हरियाणावासियों को ठंड से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है.- डॉ. मदन खीचड़, मौसम वैज्ञानिक

AQI में आया सुधार:बात अगर एक्यूआई की करें तो हरियाणा की आबोहवा पहले से बेहतर हुई है. बुधवार को चरखी दादरी में 223, चंडीगढ़ में 205, फरीदाबाद में 134, गुरुग्राम में 196, पंचकूला में 215 और रोहतक में 155 एक्यूआई दर्ज किया गया. वहीं, बढ़ते ठंड और हर दिन हो रहे मौसम में बदलाव को लेकर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है. लोग भी कड़ाके की ठंड से बचाव को लेकर अलाव का सहारा ले रहे हैं.

गेहूं के लिए वरदान है मौसम:बदलते मौसम और बारिश से कई फसलों को नुकसान हो रहा है, तो कुछ फसलों के लिए ये मौसम काफी फायदेमंद है. इन दिनों हरियाणा में रात को सर्दी और दिन में तेज धूप निकलने के कारण गेहूं की फसल को लाभ मिल रहा है. कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक ये मौसम गेहूं की फसल के लिए उपयुक्त है, इसमें गेहूं की ग्रोथ अच्छी हो रही है. जबकि सब्जी और फल के लिए ये मौसम सही नहीं है. इन फसलों को नुकसान हो सकता है.

ये भी पढ़ें:आज का मौसम: सर्दी का टॉर्चर जारी रहेगा, बर्फबारी से मैदानी भागों में बढ़ेगी गलन, जानें अपने शहर का हाल

Last Updated : Jan 22, 2025, 9:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details