चंडीगढ़: हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने का असर दिख रहा है. प्रदेश के कई शहरों में मंगलवार सुबह बादल छाए रहे हालांकि दोपहर तक मौसम साफ हो गया. वहीं, देर शाम फिर से बादल छा गए. मौसम विभाग ने बुधवार को 13 जिलों में बारिश की संभावना जताई है. ऐसे में आज प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने 13 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है, इनमें दक्षिण हरियाणा के अधिकतर क्षेत्र शामिल है.
आज होगी बारिश:मौसम विभाग की मानें तो बुधवार को बादलों की आवाजाही के साथ कहीं-कहीं बूंदाबांदी या हल्की बारिश भी हो सकती है. इससे तापमान में कमी आ सकती है. तीन दिनों से मौसम शुष्क है. दो दिनों से कोहरा भी नहीं है, जिसके कारण सुबह से तेज धूप निकलने से लोगों को ठंड से राहत मिली है. वहीं, बुधवार को एक पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के आंशिक प्रभाव के कारण बादल छा सकते हैं, कहीं-कहीं गरज चमक से साथ बारिश होने संभावना है.
हिसार में पड़ी सबसे अधिक ठंड:आईएमडी चंडीगढ़ के मुताबिक हरियाणा में मंगलवार को सबसे कम तापमान हिसार में 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि सबसे अधिक तापमान करनाल और पलवल में 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.इसके साथ ही बुधवार को 13 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.
पश्चिमी विक्षोभ के कारण क्यों होती है बारिश :पश्चिमी विक्षोभ यानी कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस...ये भारतीय उपमहाद्वीप के उत्तरी इलाकों में सर्दियों के मौसम में आने वाला तूफान होता है. ये भूमध्य सागर, अंध महासागर और कैस्पियन सागर से नमी लाता है. इससे बारिश और बर्फबारी होती है. ये तूफान भूमध्य सागर से निकल कर ईरान, इराक, अफगानिस्तान और पाकिस्तान से होते हुए भारत के मैदानों में पहुंचती है. इसके बाद ये अपना असर दिखाती है. इसके कारण बारिश होती है. साथ ही ठंड में भी इजाफा होता है.