हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आरंभ है "प्रचंड"...हरियाणा के वोकेशनल टीचर्स का जोरदार आंदोलन, पंचकूला में मांगों को लेकर विरोध-प्रदर्शन - Vocational teachers Protest - VOCATIONAL TEACHERS PROTEST

Haryana Vocational Teachers Protest in Panchkula : हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर सरकार के बाद अब वोकेशनल टीचर्स हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी की परेशानी बढ़ाते हुए नज़र आ रहे हैं. हरियाणा के सभी जिलों से वोकेशनल टीचर्स सोमवार को पंचकूला पहुंचे और अपनी मांगों को लेकर जबर्दस्त विरोध-प्रदर्शन करते हुए नज़र आए.

Haryana Vocational teachers staged a strong protest regarding their demands in Panchkula
पंचकूला में वोकेशनल टीचरों का विरोध-प्रदर्शन (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 24, 2024, 10:52 PM IST

Updated : Jun 24, 2024, 11:01 PM IST

हरियाणा के वोकेशनल टीचर्स का जोरदार आंदोलन (Etv Bharat)

पंचकूला :हरियाणा के पंचकूला में आज हरियाणा भर से आए वोकेशनल टीचरों ने अपनी मांगों को लेकर जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया. वोकेशनल टीचर्स अपनी सैलरी में बढ़ोत्तरी समेत कई मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे.

हरियाणा के जिलों से वोकेशनल टीचर पहुंचे पंचकूला :पंचकूला में सेक्टर 5 शिक्षा सदन के बाहर हरियाणा भर से आए वोकेशनल टीचर जमा हुए और अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. पंचकूला पुलिस ने धरने प्रदर्शन को लेकर शहर में धारा 144 लगा रखी थी लेकिन इसके बावजूद भारी संख्या में वोकेशनल टीचर पंचकूला पहुंचे और महिलाएं अपने बच्चों के साथ विरोध-प्रदर्शन में शामिल होती हुई नज़र आई. वोकेशनल टीचरों ने सरकार से सैलरी बढ़ोत्तरी, समान काम-समान वेतन और सभी वोकेशनल टीचरों को परमानेंट करने समेत कई मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है.

पंचकूला में वोकेशनल टीचरों का विरोध-प्रदर्शन :वहीं पंचकूला में वोकेशन टीचरों के प्रदर्शन के बीच वहां पर तैनात पुलिस प्रदर्शनकारियों से हाथ जोड़कर सहयोग करने की अपील करती हुई नज़र आई. वोकेशनल टीचरों ने इस बीच शिक्षा सदन के मुख्य द्वार पर बैठकर गेट बंद करवाया. वोकेशनल टीचरों ने प्रदर्शन के दौरान अपनी बात रखते हुए कहा कि उनकी सभी मांग जायज है और सरकार को उनकी मांगों को मानना चाहिए. साथ ही उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि राज्य सरकार ने पहले ही उनके अध्यक्ष अनूप ढिल्लों और बाकी पदाधिकारियों को देर रात ही पुलिस हिरासत में भिजवा दिया. उन्होंने तत्काल प्रभाव से सभी को रिहा करने की डिमांड भी की.

Last Updated : Jun 24, 2024, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details