हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के एग्जिट पोल में कांग्रेस की हो गई बल्ले-बल्ले, बीजेपी को जोर का झटका, अनिल विज बोले- गलत साबित होंगे एग्जिट पोल - Haryana Exit poll Result

हरियाणा में वोटिंग के बाद एग्जिट पोल आ गए हैं. हरियाणा में कांग्रेस की बल्ले-बल्ले नज़र आ रही जबकि बीजेपी पिछड़ती हुई दिख रही है.

Haryana Vidhan sabha Chunav Exit poll Results 2024 Live Updates BJP Congress AAP INLD JJP BSP ASP
हरियाणा के एग्जिट पोल (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 5, 2024, 6:58 PM IST

Updated : Oct 5, 2024, 10:06 PM IST

चंडीगढ़ :हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव के बाद एग्जिट पोल आना शुरू हो गए हैं. जैसे-जैसे अलग-अलग एग्जिट पोल के नतीजे आते जाएंगे, हम आपको यहां अपडेट करते रहेंगे.

न्यूज 24 चाणक्य का एग्जिट पोल :न्यूज 24 चाणक्य के एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस को 55-62, बीजेपी को 18-24, बाकियों को 2-5 सीटें मिल सकती हैं.

दैनिक भास्कर का एग्जिट पोल :दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस को 44 से 54, बीजेपी को 19 से 29, जबकि बाकियों को 1 से 9 सीटें आ सकती हैं.

इंडिया टुडे-सी वोटर्स का एग्जिट पोल :वहीं इंडिया टुडे-सी वोटर्स के मुताबिक हरियाणा में कांग्रेस को 50-58 सीटें, BJP को 20-28 और बाकियों को 10 से 14 सीटें मिल सकती हैं.

'पीपुल्स पल्स' का एग्जिट पोल :पीपुल्स पल्स के एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक हरियाणा में कांग्रेस को 55 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है, जबकि बीजेपी को 26 और अन्य को 1 से 5 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.

ध्रुव रिसर्च का एग्जिट पोल :वहीं ध्रुव रिसर्च के एग्जिट पोल के मुताबिक हरियाणा में कांग्रेस को 57 से 64 सीटें मिल सकती हैं. बीजेपी को 27-32 सीटें मिल सकती हैं. वहीं अन्य को 5-11 सीटें मिल सकती हैं.

रिपब्लिक भारत -मैट्रिज का एग्जिट पोल : वहीं रिपब्लिक भारत-मैट्रिज के मुताबिक कांग्रेस को 55 से 62, बीजेपी को 18 से 24 और बाकियों को 1 से 11 सीटें मिल सकती हैं.

डेटाअंश-रेड माइक का एग्जिट पोल :वहीं डेटाअंश और रेड माइक के मुताबिक कांग्रेस को हरियाणा में 50 से 55, बीजेपी को 20 से 25 और अन्य को 0 से 4 तक सीटें मिल सकती हैं.

CNN24 का एग्जिट पोल :वहीं CNN24 के एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस को 59 सीटें, BJP को 21 और बाकियों को 10 सीटें मिल सकती हैं.

मनी कंट्रोल का एग्जिट पोल :वहीं मनी कंट्रोल के मुताबिक कांग्रेस को 55, BJP को 24 और अन्य को 8 सीटें मिल सकती हैं

पी- मार्क का एग्जिट पोल : वहीं पी-मार्क के एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस को 51-61, बीजेपी को 27-35, जबकि बाकियों को 3-6 मिल सकती हैं.

टाइम्स नाऊ का एग्जिट पोल :टाइम्स नाऊ के एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस को 50-64, बीजेपी को 22-32, बाकियों को 2-8 सीटें मिल सकती हैं.

जिस्ट टीआई रिसर्च का एग्जिट पोल :जिस्ट टीआई रिसर्च के एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस को 45-53, बीजेपी को 29-37, बाकियों को 0-6 सीटें मिल सकती हैं.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने क्या कहा ? :एग्जिट पोल के रूझानों पर बोलते हुए कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम भूपिंदर हुड्डा ने कहा कि "जब से हमने प्रचार करना शुरू किया है तब से मैं ये कह रहा हूं कि कांग्रेस के पक्ष में लहर है. कांग्रेस प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. वहीं सीएम पद पर बोलते हुए कहा भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सीएम पद पर हर किसी का अधिकार है. ये लोकतंत्र है, आदेश लीजिए हम इसे स्वीकार करेंगे. कुमारी शैलजा हमारी वरिष्ठ नेता हैं.''

सीएम नायब सिंह सैनी ने क्या कहा ? : हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा है कि उन्हें पूरा भरोसा है कि बहुमत से राज्य में भाजपा सरकार बनेगी.

"गलत साबित होंगे एग्जिट पोल" :हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि एग्जिट पोल पहले भी गलत साबित हो चुके हैं और इस बार भी गलत साबित होंगे.

8 अक्टूबर को आएंगे नतीजे :चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के मुताबिक, वोटिंग खत्म होने के आधे घंटे बाद चुनाव एजेंसियां एग्जिट पोल के आंकड़े जारी कर सकती हैं. मीडिया समूहों और पोल एजेंसियों के एग्जिट पोल वोटिंग के दिन मतदाताओं से लिए फीडबैक के आधार पर जारी किए जाते हैं. एग्जिट पोल के आंकड़ों को चुनाव नतीजों की झलक माना जाता है. इससे ये अंदाजा लगाया जाता है कि राज्य में किस पार्टी की जीत हो सकती है. हालांकि, कई बार ये आंकड़े गलत भी साबित हो चुके हैं. हरियाणा के विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.

हरियाणा में 2009 के नतीजे (Etv Bharat)
हरियाणा में 2014 के नतीजे (Etv Bharat)
हरियाणा में 2019 के नतीजे (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :हरियाणा की सभी 90 सीटों पर कौन जीतेगा चुनावी "दंगल", जानिए क्या है पूरे समीकरण ?

ये भी पढ़ें :मनु भाकर ने फर्स्ट टाइम डाला वोट, चेहरे पर दिखी जबर्दस्त स्माइल, जानिए क्या कहा ?

ये भी पढ़ें :मतदान के बीच हरियाणा में चार जगहों पर झड़प, हिसार में बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच चले लात घूंसे

Last Updated : Oct 5, 2024, 10:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details