हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद में लगातार तीसरी बार खिला कमल, भाजपा के कृष्ण मिड्ढा जीते - HARYANA ELECTION RESULT 2024

जींद से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने कांग्रेस प्रत्याशी महावीर गुप्ता को 15,860 मतों से हरा दिया है.

HARYANA ELECTION RESULT 2024
Etv Bh HARYANA ELECTION RESULT 2024 (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 8, 2024, 7:25 PM IST

जींद: जींद में बीजेपी लगातार तीसरी बार कमल खिलाने में कामयाब रही है. जींद से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. कृष्ण मिड्ढा को कुल 68,290 मत मिले हैं, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी महावीर गुप्ता को कुल 53,060 मत मिले हैं. बीजेपी प्रत्याशी डॉ. कृष्ण मिड्ढा 15,860 मतों से विजयी हो गए.

मतगणना को लेकर सुबह से ही प्रत्याशियों के समर्थकों का जमावड़ा अर्जुन स्टेडियम के आसपास लगा हुआ था. जैसे ही जीत के परिणाम सामने आए तो उनके समर्थक खुशी से झूम उठे और एक दूसरे को गुलाल लगा कर खुशी जताई.

पिता भी रह चुके हैं विधायक :जींद जिले में विधानसभा चुनाव की खास बात यह थी कि बीजेपी ने यहां डॉ. कृष्ण मिड्ढा पर तीसरी बार विश्वास जताते हुए उन्हें चुनावी रण में उतारा था, तो उनके सामने कांग्रेस प्रत्याशी महाबीर गुप्ता रहे. यहां बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियों के बीच रोचक मुकाबला रहा. राउंड दर राउंड बीजेपी प्रत्याशी बढ़त बनाते हुए चले गए और कुल 14 राउंड की गिनती के बाद डॉ. कृष्ण मिड्ढा 15,860 मतों से विजयी हुए. इससे पहले उनके पिता दिवंगत हरिचंद मिड्ढा भी इनेलो से लगातार दो बार विधायक बने हैं. तब से लेकर अब तक जींद विधानसभा सीट पर मिड्ढा परिवार का कब्जा रहा है. जैसे ही अंतिम परिणाम की घोषणा हुई तो मिड्ढा समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई और लड्डू, गुलाल व पटाखे छोड़ कर खुशी व्यक्त की.

ये मेरी नहीं, जनता की जीत है : इस बीच डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि यह जीत उनकी जीत नहीं है, बल्कि जींद की जनता के प्यार की जीत है. जींद की जनता ने बीजेपी की जनकल्याणकारी नीतियों पर मोहर लगा दी है. बीजेपी पार्टी ने हर वर्ग का कल्याण किया है और इसी का नतीजा है कि बीजेपी के टिकट पर उन्होंने जीत हासिल की है. जींद की जनता ने लगातार तीसरी बार उन्हें अपनी आवाज बना कर विधानसभा में भेजने का काम किया है.

इसे भी पढ़ें :लाइव Ambala Cantt Haryana Election Result 2024 LIVE: अंबाला कैंट में जीते अनिल विज, बनना चाहते हैं हरियाणा CM, चित्रा का जादू हो गया फेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details