अंबाला :हरियाणा के गब्बर कहे जाने वाले परिवहन मंत्री अनिल विज अंबाला में पूरे जश्न के मूड में नज़र आए. उन्होंने ना सिर्फ बीजेपी कार्यकर्ताओं को मिठाई बांटी बल्कि ढोल की थाप पर जमकर डांस भी किया.
ढोल की थाप पर थिरके अनिल विज :हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने नवनिर्वाचित मंडल प्रधानों को पहले मिठाई खिलाई और फिर ढोल की थाप पर कार्यकर्ताओं के साथ खूब झूमते हुए नज़र आए. भाजपा के अम्बाला छावनी के नवनिर्वाचित मंडल प्रधानों ने बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज से इस दौरान आर्शीवाद भी लिया.
अनिल विज ने बांटी मिठाई : हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज के आवास पर भारतीय जनता पार्टी अम्बाला छावनी के नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष मोहित कौशिक, प्रमोद लक्की और रवि बुद्धिराजा ने बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर आर्शीवाद लिया. इस दौरान विज ने मंडल प्रधानों को आर्शीवाद देते हुए खुद अपने हाथों से मिठाई का डिब्बा लेकर उन्हें मिठाई खिलाई और उनकी नियुक्ति की खुशी में ढोल-नगाड़ों की थाप पर कार्यकर्ताओं के साथ झूमने लगे. कैबिनेट मंत्री अनिल विज इस दौरान काफी देर तक थिरकते हुए दिखे. उन्होंने नए मंडल प्रधानों से पार्टी हित में बेहतर काम करने का आह्वान भी किया. उन्होंने कहा कि भाजपा संगठनात्मक पार्टी है, जिसमें प्रजातांत्रिक तरीके से पदाधिकारियों का चयन होता है.