हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग का होगा पुनर्गठन, नए चेयरमैन और 6 सदस्य होंगे नियुक्त - Haryana Staff Selection Commission

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग का पुनर्गठन होगा. इसमें नए चेयरमैन और 6 सदस्य नियुक्त किए जाएंगे. इस संबंध में मंडलायुक्त को 23 मार्च तक सिफारिश भेजने को कहा गया है.

Haryana Staff Selection Commission to be reorganisation
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग का होगा पुनर्गठन

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 18, 2024, 10:58 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में मुख्यमंत्री बदलने के बाद अब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) का भी पुनर्गठन होने वाला है. इसके लिए सीएम नायब सैनी से मंजूरी मिल गई है. एचएसएससी में अब चेयरमैन और 6 सदस्य नियुक्त किए जाएंगे. हरियाणा सरकार ने नए चेयरमैन और सदस्यों के चयन के लिए मंडल आयुक्तों को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्हें 23 मार्च तक सिफारिशें भेजने के निर्देश दिए गए हैं.

आवेदन के लिए 10 साल की सरकारी नौकरी जरूरी: प्रदेश सरकार ने अंबाला, हिसार, रोहतक, करनाल, फरीदाबाद और गुरुग्राम मंडल आयुक्तों को भेजे पत्र में सिफारिशें भेजने बारे कहा है. पत्र में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग में चेयरमैन और 6 सदस्यों की नियुक्ति करने के बारे में कहा है. इसके लिए उम्मीदवार शैक्षणिक योग्यता कम से कम ग्रेजुएट होने की बात कही गई है. साथ ही आवेदक द्वारा राज्य सरकार या केंद्र सरकार में 10 साल से अधिक समय तक सेवाएं दी गई होनी चाहिए. सभी मंडल आयुक्तों को अपने अपने मंडल से पांच नाम भेजने की सिफारिश करने को कहा है.

बायोडाटा में आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी मांगी:मंडल आयुक्तों को भेजी जाने वाली सिफारिश के साथ उम्मीदवारों का बायोडाटा, उम्र, योग्यता, प्रसिद्ध फील्ड, सोशल एक्टिविटीज या अन्य कोई एक्टिविटी की जानकारी 23 मार्च तक संबंधित प्रोफार्मा में भेजने के निर्देश हैं. इसके अलावा उन्हें सिफारिश के साथ यह भी बताना होगा कि उम्मीदवार के खिलाफ कोई आपराधिक केस है या नहीं. यदि है तो उसकी संपूर्ण जानकारी देनी होगी.

यह बताना होगा: मंडल आयुक्तों को बताना होगा कि उम्मीदवार संबंधी आपराधिक मामलों में आरोप पत्र दायर हो चुका है या नहीं. यदि आरोप पत्र दायर हो चुका होगा तो जानकारी देनी होगी. यदि अदालत द्वारा दोषी करार दिया गया हो तो उसकी जानकारी देनी होगी.

23 मार्च तक मौजूदा समिति का कार्यकाल: एचएसएससी के मौजूदा चेयरमैन और सदस्यों का कार्यकाल 23 मार्च तक है. जबकि आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी बीती 15 मार्च को अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं. खदरी आयोग में सबसे लंबे समय 6 साल तक सदस्य और 3 साल चेयरमैन रहे हैं.

ये भी पढ़ें:हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेरमैन भोपाल सिंह खदरी ने अपने पद से दिया इस्तीफा

ये भी पढ़ें:हरियाणा मेडिकल एसोसिएशन का बड़ा ऐलान, आयुष्मान और चिरायु कार्ड धारकों का नहीं होगा इलाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details