चंडीगढ़: हरियाणा में मुख्यमंत्री बदलने के बाद अब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) का भी पुनर्गठन होने वाला है. इसके लिए सीएम नायब सैनी से मंजूरी मिल गई है. एचएसएससी में अब चेयरमैन और 6 सदस्य नियुक्त किए जाएंगे. हरियाणा सरकार ने नए चेयरमैन और सदस्यों के चयन के लिए मंडल आयुक्तों को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्हें 23 मार्च तक सिफारिशें भेजने के निर्देश दिए गए हैं.
आवेदन के लिए 10 साल की सरकारी नौकरी जरूरी: प्रदेश सरकार ने अंबाला, हिसार, रोहतक, करनाल, फरीदाबाद और गुरुग्राम मंडल आयुक्तों को भेजे पत्र में सिफारिशें भेजने बारे कहा है. पत्र में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग में चेयरमैन और 6 सदस्यों की नियुक्ति करने के बारे में कहा है. इसके लिए उम्मीदवार शैक्षणिक योग्यता कम से कम ग्रेजुएट होने की बात कही गई है. साथ ही आवेदक द्वारा राज्य सरकार या केंद्र सरकार में 10 साल से अधिक समय तक सेवाएं दी गई होनी चाहिए. सभी मंडल आयुक्तों को अपने अपने मंडल से पांच नाम भेजने की सिफारिश करने को कहा है.
बायोडाटा में आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी मांगी:मंडल आयुक्तों को भेजी जाने वाली सिफारिश के साथ उम्मीदवारों का बायोडाटा, उम्र, योग्यता, प्रसिद्ध फील्ड, सोशल एक्टिविटीज या अन्य कोई एक्टिविटी की जानकारी 23 मार्च तक संबंधित प्रोफार्मा में भेजने के निर्देश हैं. इसके अलावा उन्हें सिफारिश के साथ यह भी बताना होगा कि उम्मीदवार के खिलाफ कोई आपराधिक केस है या नहीं. यदि है तो उसकी संपूर्ण जानकारी देनी होगी.