हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेरमैन भोपाल सिंह खदरी ने अपने पद से दिया इस्तीफा - HSSC chairman Bhopal Singh

HSSC Chairman Bhopal Singh Resigns: चुनावी माहौल में हरियाणा में राजनीतिक उठापटक के बीच हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेरमैन ने भोपाल सिंह खदरी ने अपने पद से इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया है. उन्होंने यह फैसला क्यों लिया अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.

Haryana Staff Selection Commission Chairman Bhopal Singh Khadri resigns
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेरमैन ने भोपाल सिंह खदरी ने इस्तीफा दिया

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 15, 2024, 2:04 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. भोपाल सिंह ने हरियाणा सरकार को इस्तीफा सौंपा दिया है. भोपाल सिंह हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) में बतौर चेयरमैन नियुक्त थे.

रतनलाल कटारिया के राजनीतिक सचिव रह चुके हैं भोपाल सिंह खदरी: बता दें कि भोपाल सिंह खदरी पूर्व में दिवंगत बीजेपी सांसद रतनलाल कटारिया के राजनीतिक सचिव रहे हैं. अब चेयरमैन पद से इस्तीफा देने के बाद उनका अगला कदम क्या रहने वाला है अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. बता दें कि भोपाल सिंह खदरी तीन साल पहले HSSC में चेयरमैन के पद पर नियुक्त हुए थे. वहीं, उनका कार्यकाल 23 मार्च तक है. लेकिन, कार्यकाल पूरा होने से पहले ही अचानक से उन्होंने अपना इस्तीफा सरकार को सौंप दिया.

भोपाल सिंह खदरी के इस्तीफे से हर कोई चौंकन्ना: हरियाणा में चल रही राजनीतिक उठापटक के बीच भोपाल सिंह खदरी ने यह फैसला लिया है. हरियाणा के नए सीएम बनने के बाद HSSC के चेयरमैन पद से भोपाल खदरी का इस्तीफा देना अपने आप में चौंकाने वाला है. माना जा रहा है कि किसी भी वक्त नायब सैनी कैबिनेट का विस्तार हो सकता है. लेकिन, कैबिनेट विस्तार से पहले भोपाल सिंह खदरी के इस फैसले ने हर किसी को चौंका दिया है.

किसान परिवार से हैं खदरी: भोपाल सिंह खदरी गांव के साधारण किसान परिवार से हैं. उन्होंने अपना राजनीतिक सफर गांव के सरपंच से शुरू किया था. उसी दौरान वह एचएसएससी आयोग के सदस्य बने और फिर चेयरमैन तक पहुंचे. भोपाल सिंह खदरी 8 विषयों में एमए और विधि स्नातक हैं. उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के विश्वासपात्रों में गिना जाता है.

केंद्रीय मंत्री के सचिव रहे खदरी:भोपाल सिंह खदरी केंद्रीय मंत्री रतनलाल कटारिया के सचिव भी रहे हैं. उन्होंने पिछले वर्ष अपने इकलौते बेटे की शादी मात्र एक रुपया शगुन लेकर दहेज रहित की थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनकी प्रशंसा कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव 2024: हरियाणा में बीजेपी की पहली सूची के उम्मीदवार कितने दमदार? क्या कहते हैं जानकार?

ये भी पढ़ें:कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला का बीजेपी पर निशाना, कहा 'राजनीतिक सर्कस खेल रही ठग की सरकार, मनोहर लाल को अपमानित कर निकाला बाहर'

ABOUT THE AUTHOR

...view details