चंडीगढ़: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. भोपाल सिंह ने हरियाणा सरकार को इस्तीफा सौंपा दिया है. भोपाल सिंह हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) में बतौर चेयरमैन नियुक्त थे.
रतनलाल कटारिया के राजनीतिक सचिव रह चुके हैं भोपाल सिंह खदरी: बता दें कि भोपाल सिंह खदरी पूर्व में दिवंगत बीजेपी सांसद रतनलाल कटारिया के राजनीतिक सचिव रहे हैं. अब चेयरमैन पद से इस्तीफा देने के बाद उनका अगला कदम क्या रहने वाला है अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. बता दें कि भोपाल सिंह खदरी तीन साल पहले HSSC में चेयरमैन के पद पर नियुक्त हुए थे. वहीं, उनका कार्यकाल 23 मार्च तक है. लेकिन, कार्यकाल पूरा होने से पहले ही अचानक से उन्होंने अपना इस्तीफा सरकार को सौंप दिया.
भोपाल सिंह खदरी के इस्तीफे से हर कोई चौंकन्ना: हरियाणा में चल रही राजनीतिक उठापटक के बीच भोपाल सिंह खदरी ने यह फैसला लिया है. हरियाणा के नए सीएम बनने के बाद HSSC के चेयरमैन पद से भोपाल खदरी का इस्तीफा देना अपने आप में चौंकाने वाला है. माना जा रहा है कि किसी भी वक्त नायब सैनी कैबिनेट का विस्तार हो सकता है. लेकिन, कैबिनेट विस्तार से पहले भोपाल सिंह खदरी के इस फैसले ने हर किसी को चौंका दिया है.