भिवानी:हरियाणा में 1 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने हैं और चुनाव आयोग ने प्रदेश के 85 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्ग वोटरों से मतदान में भाग लेने की अपील की है. चुनाव आयोग ने निर्देश दिए हैं कि 85 साल से अधिक आयु के मतदाता अपने बीएलओ के माध्यम से घर से ही मतदान कर पाएंगे. इसके लिए उन्हें 12 डी फॉर्म भरना होगा. हालांकि प्रदेश के बुजुर्ग मतदाताओं में मतदान को लेकर खूब जोश है.
कुल कितने बुजुर्ग मतदाता: ऐसे में बहुत से मतदाता बूथ पर जाकर मतदान करने के इच्छुक हैं. युवाओं से भी मतदान प्रक्रिया में अधिक से अधिक भाग लेने की अपील कर रहे हैं. भिवानी में 4 विधानसभा क्षेत्रों में 12 हजार 477 बुजुर्ग मतदाता 85 साल से अधिक आयु के हैं. इनमें 8 हजार 361 महिलाएं तथा 4 हजार 116 पुरुष मतदाता शामिल हैं. भिवानी की 90 वर्षीय बुजुर्ग मतदाता अमृत कला व उनके बेटे अजय मल्होत्रा ने कहा कि उन्होंने लोकसभा, विधानसभा, एमसी सभी प्रकार के चुनाव में हिस्सा लिया है. वे विधानसभा चुनाव में भी हिस्सा लेंगे और योग्य उम्मीदवार के पक्ष में वोट का इस्तेमाल करेंगे.