हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

85 साल से ज्यादा आयु के मतदाता घर से कर सकेंगे मतदान, करना होगा ये छोटा सा काम - Haryana Senior Voters - HARYANA SENIOR VOTERS

Haryana Senior Voters: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों-शोरों पर है. चुनाव आयोग ने बुजुर्ग मतदाताओं से वोटिंग की अपील की है. चुनाव आयोग ने कहा कि 85 साल से ज्यादा आयु के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता घर से ही मतदान कर सकते हैं.

Haryana Senior Voters
Haryana Senior Voters (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 23, 2024, 7:05 PM IST

भिवानी:हरियाणा में 1 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने हैं और चुनाव आयोग ने प्रदेश के 85 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्ग वोटरों से मतदान में भाग लेने की अपील की है. चुनाव आयोग ने निर्देश दिए हैं कि 85 साल से अधिक आयु के मतदाता अपने बीएलओ के माध्यम से घर से ही मतदान कर पाएंगे. इसके लिए उन्हें 12 डी फॉर्म भरना होगा. हालांकि प्रदेश के बुजुर्ग मतदाताओं में मतदान को लेकर खूब जोश है.

कुल कितने बुजुर्ग मतदाता: ऐसे में बहुत से मतदाता बूथ पर जाकर मतदान करने के इच्छुक हैं. युवाओं से भी मतदान प्रक्रिया में अधिक से अधिक भाग लेने की अपील कर रहे हैं. भिवानी में 4 विधानसभा क्षेत्रों में 12 हजार 477 बुजुर्ग मतदाता 85 साल से अधिक आयु के हैं. इनमें 8 हजार 361 महिलाएं तथा 4 हजार 116 पुरुष मतदाता शामिल हैं. भिवानी की 90 वर्षीय बुजुर्ग मतदाता अमृत कला व उनके बेटे अजय मल्होत्रा ने कहा कि उन्होंने लोकसभा, विधानसभा, एमसी सभी प्रकार के चुनाव में हिस्सा लिया है. वे विधानसभा चुनाव में भी हिस्सा लेंगे और योग्य उम्मीदवार के पक्ष में वोट का इस्तेमाल करेंगे.

जिले में कुल मतदाता की संख्या: भिवानी उपायुक्त महाबीर कौशिक ने बताया कि भिवानी जिला में 8 लाख 74 हजार 335 वोटर्स हैं. जिनमें 85 साल से अधिक आयु के 12 हजार 777 मतदाता हैं. ऐसे मतदाताओं को घर से वोटिंग डालने की सुविधा दी गई है. इसके अलावा, दिव्यांग वोटर्स को भी घर से मतदान करने की सुविधा दी गई है. उन्हें अपने क्षेत्र के बीएलओ से संपर्क कर 12 डी फॉर्म भरना होगा. उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में भिवानी विधानसभा में मात्र 58 फीसदी मतदान हुआ था.

ये भी पढ़ें:अनाज मंडी आढ़ती ऐसोसिएशन ने बढ़ाई BJP की टेंशन, विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का साथ देने का ऐलान - arhtiyas support Congress

ये भी पढ़ें:सुशील गुप्ता का बीजेपी पर जुबानी हमला, बोले- 'भ्रष्टाचारी-जातिवादी सरकार को उखाड़ फेंकेगी जनता, AAP अपने दम पर बनाएगी सरकार' - Sushil Gupta on Haryana BJP

ABOUT THE AUTHOR

...view details