भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की बुधवार को आयोजित हुई 12वीं कक्षा की राजनीति विज्ञान एवं डीएलएड की परीक्षा में अनुचित साधन के 30 केस दर्ज किए गए. यह परीक्षा 1092 परीक्षा केन्द्रों पर संचालित हुई, जिसमें एक लाख 4 हजार 793 परीक्षार्थी-छात्र-अध्यापक शामिल हुए.
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि जिला नूंह के परीक्षा केन्द्र राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फिरोजपुर झिरका-8, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुन्हाना-1(बी-1) व पुन्हाना-2(बी-2), राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुन्हाना-3 (बी-1) तथा जिला पलवल के परीक्षा केन्द्र हरियाणा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पलवल-14 से राजनीति विज्ञान विषय की परीक्षा का प्रश्र पत्र आउट होने की सूचना प्राप्त होने पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए बोर्ड के उड़नदस्तों द्वारा मौके पर पंहुचकर एल्फा न्यूमेरिक कोड, क्यूआर कोड व हिडन फीचर की सहायता से पेपर वायरल करने वालों को धर-दबोचा.