हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा की बेटी ने यूरोप में कैंसर की दवाओं की बेहतर प्रस्तुति देकर बढ़ाया देश का मान, एक महीने के भीतर जीता दूसरा इनाम - CANCER MEDICINE IN EUROPE

रेवाड़ी की बेटी सोनम ने यूरोप में भारत का मान बढ़ाया है. उन्होंने एक महीने के भीतर ही दूसरा बड़ा पुरस्कार हासिल किया है.

Sonam presented cancer medicine in Europe
Sonam presented cancer medicine in Europe (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 10, 2024, 10:11 AM IST

रेवाड़ी:हरियाणा के रेवाड़ी में विजय नगर की रहने वाली सोनम ने 2 दिसंबर 2024 को पोलैंड के कैटोविस में आयोजित European 360RG-CHEM Challenge में 36 प्रतिभागियों को पीछे छोड़ा और पहला स्थान हासिल किया. बता दें कि यह प्रतियोगिता यूरोप के सर्वश्रेष्ठ शोधकर्ताओं के बीच आयोजित की गई थी. लेकिन सोनम ने अपनी प्रभावशाली प्रस्तुति से सबका दिल जीत लिया. सोनम ने एक महीने के भीतर दूसरा बड़ा पुरस्कार जीता है. जिसके चलते सोनम इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई हैं.

कैंसर के बेहतर इलाज की दवाओं की प्रस्तुति: सोनम ने कैंसर के बेहतर इलाज और साइड इफेक्ट्स को कम करने वाली नई दवाओं की प्रस्तुति दी. उनका शोध ऐसी दवाओं के विकास पर केंद्रित है, जो केवल ट्यूमर कोशिकाओं को निशाना बनाती है और स्वस्थ कोशिकाओं को सुरक्षित रखती है. वर्तमान में इस्तेमाल होने वाली कीमोथेरेपी के साइड इफेक्ट्स, जैसे बालों का झड़ना, खून बहना और स्वस्थ कोशिकाओं के नुकसान को नई दवा कम कर सकती है. जिससे मरीजों का जीवन उपचार के बाद बेहतर हो सके.

बेटी ने माता-पिता को समर्पित किया पुरस्कार: यह रिसर्च पहले ही प्रतिष्ठित ChemMedChem जर्नर में प्रकाशित हो चुका है और इसे जर्नल के कवर पेज पर भी जगह मिली है. सोनम आर्मी मैन और होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल के पूर्व कंप्यूटर शिक्षक सुरेंद्र कुमार की बेटी है. सफलता मिलने पर सोनम ने कहा कि मैं अपना यह पुरस्कार अपने माता-पिता और परिवार को समर्पित करना चाहती हूं. मेरे माता-पिता ने हमेशा मुझे और मेरे भाई को पढ़ाई के लिए स्वस्थ और प्रोत्साहन भरा माहौल दिया है. हर कदम पर साथ दिया है. जिसके चलते आज उसे इतनी बड़ी अचीवमेंट मिल पाई है.

ये भी पढ़ें:तमिलनाडु की महिला टीम ने उत्तराखंड को कबड्डी के एकतरफा मुकाबले में हराया, दिन भर दिलचस्प बना रहा मैच

ये भी पढ़ें:हरियाणा के पेंटहाउस ने तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड, 190 करोड़ रुपए में हुई डील, 13 करोड़ रुपए की स्टांप ड्यूटी लगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details