रेवाड़ी:हरियाणा के रेवाड़ी में विजय नगर की रहने वाली सोनम ने 2 दिसंबर 2024 को पोलैंड के कैटोविस में आयोजित European 360RG-CHEM Challenge में 36 प्रतिभागियों को पीछे छोड़ा और पहला स्थान हासिल किया. बता दें कि यह प्रतियोगिता यूरोप के सर्वश्रेष्ठ शोधकर्ताओं के बीच आयोजित की गई थी. लेकिन सोनम ने अपनी प्रभावशाली प्रस्तुति से सबका दिल जीत लिया. सोनम ने एक महीने के भीतर दूसरा बड़ा पुरस्कार जीता है. जिसके चलते सोनम इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई हैं.
कैंसर के बेहतर इलाज की दवाओं की प्रस्तुति: सोनम ने कैंसर के बेहतर इलाज और साइड इफेक्ट्स को कम करने वाली नई दवाओं की प्रस्तुति दी. उनका शोध ऐसी दवाओं के विकास पर केंद्रित है, जो केवल ट्यूमर कोशिकाओं को निशाना बनाती है और स्वस्थ कोशिकाओं को सुरक्षित रखती है. वर्तमान में इस्तेमाल होने वाली कीमोथेरेपी के साइड इफेक्ट्स, जैसे बालों का झड़ना, खून बहना और स्वस्थ कोशिकाओं के नुकसान को नई दवा कम कर सकती है. जिससे मरीजों का जीवन उपचार के बाद बेहतर हो सके.