हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कड़ी सुरक्षा के बीच दोबारा होगी नीट परीक्षा, चंडीगढ़ और झज्जर में बनाए गए केंद्र, जानें क्या है विवाद - NEET exam in Jhajjar and Chandigarh - NEET EXAM IN JHAJJAR AND CHANDIGARH

NEET Exam in Jhajjar And Chandigarh: झज्जर में यूजी की परीक्षा दोबारा से 23 जून यानी रविवार दोपहर 2 से शाम 5.20 बजे तक होगी. परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. डीसी ने निर्देश जारी किए हैं कि एग्जाम सेंटर के आसापास धारा 144 लागू रहेगी. इसके अलावा, चंडीगढ़ में भी नीट परीक्षा होनी थी लेकिन परीक्षा केंद्र पर कोई भी उम्मीदवार नहीं पहुंचा. जिसके चलते परीक्षा केंद्र के गेट बंद कर दिए गए हैं.

NEET Exam in Jhajjar And Chandigarh
NEET Exam in Jhajjar And Chandigarh (ईटीवी भारत चंडीगढ़ डेस्क)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 23, 2024, 1:14 PM IST

Updated : Jun 23, 2024, 2:10 PM IST

NEET Exam in Jhajjar And Chandigarh (ईटीवी भारत चंडीगढ़ डेस्क)

चंडीगढ़:हरियाणा के झज्जर में रविवार 23 जून को दोबारा नीट यूजी परीक्षा करवाई जा रही है. दोपहर 2 बजे से 5.20 तक परीक्षा का समय रहेगा. इस बार कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा होगी. प्रशासन की ओर से परीक्षा केंद्र के आसपास धारा 144 लागू की गई है. इस दौरान 200 मीटर की दूरी तक फोटो स्टेट की दुकानें भी बंद रखी जाएंगी. हालांकि आपको बता दें कि चंडीगढ़ में दोबारा आयोजित कराई जा रही नीट परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र पर कोई छात्र नही पहुंचा. परीक्षा 2 बजे शुरू होनी थी. उससे पहले 1 बजकर 30 मिनट तक छात्रों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचना था. लेकिन कोई छात्र नही आया इसके बाद परीक्षा केंद्र के गेट बंद कर दिए गए.

झज्जर में 494 और चंडीगढ़ में 2 बच्चे देंगे परीक्षा: वहीं, बता दें कि झज्जर में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें 494 बचे नीट यूजी की परीक्षा देंगे. केंद्रीय विद्यालय में 182 बच्चे परीक्षा देंगे जबकि डीएवी स्कूल में 312 बच्चे परीक्षा देंगे. एनटीए की परीक्षा से एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं. इसके अलावा, चंडीगढ़ में भी महज 2 ही बच्चों की री नीट परीक्षा होनी थी. चंडीगढ़ सेक्टर-44 में नीट परीक्षा केंद्र सेंटर बनाया गया था. किन कोई छात्र परीक्षा देने के लिए नहीं पहुंचा. इसके बाद परीक्षा केंद्र के गेट बंद कर दिए गए.

नीट परीक्षा पर विवाद: गौरतलब है कि 4 जून को परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद ही विवाद बढ़ गया था. हरियाणा के बहादुरगढ़ में एक सेंटर के विद्यार्थियों के अंक 720 में से 720 आए थे. जबकि कुछ विद्यार्थियों के अंक 718 व 719 आए थे. जिसके बाद सामने आया कि इन विद्यार्थियों को ग्रेस मार्क्स दिए गए हैं. जिसके चलते इनके नंबर पूरे आए थे. विवाद बढ़ने पर ग्रेस मार्क्स वाले छात्रों के एग्जाम दोबारा कराने का फैसला सरकार ने लिया था. जिसके तहत 23 जून को पेपर दोबारा करने का निर्णय लिया गया.

ये भी पढ़ें:NEET परीक्षा में टॉपर रही अंजली बोली-निराशा जरूर है, लेकिन दोबारा पेपर देने के लिए तैयार, परिजनों में नाराजगी - NEET Exam Controversy

ये भी पढ़ें:नीट परीक्षा में गड़बड़ी! कांग्रेस का 21 जून को देशभर में प्रदर्शन, सड़क से लेकर संसद तक उठाएंगे आवाज - NEET UG scam congress protest

Last Updated : Jun 23, 2024, 2:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details