चंडीगढ़:हरियाणा के झज्जर में रविवार 23 जून को दोबारा नीट यूजी परीक्षा करवाई जा रही है. दोपहर 2 बजे से 5.20 तक परीक्षा का समय रहेगा. इस बार कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा होगी. प्रशासन की ओर से परीक्षा केंद्र के आसपास धारा 144 लागू की गई है. इस दौरान 200 मीटर की दूरी तक फोटो स्टेट की दुकानें भी बंद रखी जाएंगी. हालांकि आपको बता दें कि चंडीगढ़ में दोबारा आयोजित कराई जा रही नीट परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र पर कोई छात्र नही पहुंचा. परीक्षा 2 बजे शुरू होनी थी. उससे पहले 1 बजकर 30 मिनट तक छात्रों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचना था. लेकिन कोई छात्र नही आया इसके बाद परीक्षा केंद्र के गेट बंद कर दिए गए.
झज्जर में 494 और चंडीगढ़ में 2 बच्चे देंगे परीक्षा: वहीं, बता दें कि झज्जर में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें 494 बचे नीट यूजी की परीक्षा देंगे. केंद्रीय विद्यालय में 182 बच्चे परीक्षा देंगे जबकि डीएवी स्कूल में 312 बच्चे परीक्षा देंगे. एनटीए की परीक्षा से एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं. इसके अलावा, चंडीगढ़ में भी महज 2 ही बच्चों की री नीट परीक्षा होनी थी. चंडीगढ़ सेक्टर-44 में नीट परीक्षा केंद्र सेंटर बनाया गया था. किन कोई छात्र परीक्षा देने के लिए नहीं पहुंचा. इसके बाद परीक्षा केंद्र के गेट बंद कर दिए गए.