चंडीगढ़ : हरियाणा के द रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन और हरियाणा सरकार के बीच आखिरकार सहमति बन गई है. आपको बता दें कि हरियाणा सरकार ने कुछ शर्तों के साथ एसोसिएशन की मांगों को मान लिया है. प्रदेश सरकार ने साल ने कर्मचारियों को इंक्रीमेंट का तोहफा दिया है. नतीजतन पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन ने अपनी हड़ताल खत्म कर दी है. एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जयवीर चहल समेत बाकी पदाधिकारियों ने सभी पटवारियों और कानूनगो को सोमवार से काम पर लौटने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं.
सोमवार से ड्यूटी पर लौटेंगे :द रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन ने सरकार के फैसले को प्रदेश के कर्मचारियों की संघर्ष की जीत करार दिया है और कहा है कि सरकार ने उनकी मांगें मान ली है. 2019 बैच के पटवारियों को दो इंक्रीमेंट देने को मंजूरी दे दी गई है, जबकि इससे पहले के बैच वाले पटवारियों को 3 इंक्रीमेंट देने का फैसला किया गया है. सरकार के फैसले के बाद एसोसिएशन ने कर्मचारियों से कहा है कि वे सोमवार से ड्यूटी पर लौट आएं और सभी कर्मचारी जल्द से जल्द प्रदेश वासियों के पेंडिंग वर्क्स का निपटारा करें. साथ ही हरियाणा सरकार के आदेश के मुताबिक स्पेशल गिरदावरी के महत्वपूर्ण टास्क को भी जल्द कंपलीट करने के लिए कहा गया है.
पहले नहीं बनी थी सहमति :द रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन ने 29 जनवरी 2024 को राज्य प्रधान जयवीर चहल के नेतृत्व में पहली बैठक की थी. इस बैठक में एसीएस अनुराग रस्तोगी ने पे-स्केल संबंधी कई मुद्दों पर एसोसिएशन का पक्ष रखा लेकिन एसोसिएशन ने इसे मंजूरी नहीं दी. इसके बाद 2 फरवरी 2024 को रेवेन्यू विभाग के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग होती है और उसमें एसोसिएशन की कुछ मांगों को मान लेने का भरोसा दिया गया था.