हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा निकाय चुनाव: बीजेपी vs कांग्रेस का घोषणापत्र, दोनों के 15 वादे एक जैसे, पिंक टॉयलेट से लेकर CCTV तक की घोषणाएं - BJP AND CONGRESS MANIFESTO

BJP and Congress Manifesto: हरियाणा निकाय चुनाव 2025 के लिए भाजपा और कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी कर दिए हैं. जानें किसने क्या वादा किया.

BJP and Congress Manifesto
BJP and Congress Manifesto (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 25, 2025, 7:30 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा निकाय चुनाव 2025 के लिए भाजपा और कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र जारी किए हैं. दोनों पार्टियों के 15 वादे समान हैं, लेकिन कुछ अनूठी घोषणाएं भी शामिल हैं. भाजपा ने पिंक टॉयलेट, इलेक्ट्रिक बसें और मुफ्त सुविधाओं पर जोर दिया, जबकि कांग्रेस ने CCTV, भ्रष्टाचार मुक्त निगम और नगर निगम आपके द्वार जैसे वादे किए. बता दें कि 10 नगर निगमों सहित 41 निकायों में 2 और 9 मार्च को मतदान होगा, नतीजे 12 मार्च को आएंगे.

निकाय चुनाव के लिए भाजपा का घोषणापत्र: बीजेपी ने ग्रामीण और शहरी जनता से 20 सालों से अधिक समय से काबिज सभी परिवारों को भूमि और मकान का मालिकाना हक देने का वादा किया है. इसके साथ ही सभी खानदान रखते हुए पार्को में विशेष सुविधा उपलब्ध करान की बात कही है. व्यवसाय स्थानीय निकायों में स्ट्रीट वेंडर्स, फेरी वालों को वित्तीय सहायता के साथ ही सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित करने का वादा किया है.

जल निकासी, अत्याधुनिक सभागार, आधुनिक लाइब्रेरी के साथ ही महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट और सैनिटरी नैपकिन के लिए वेंडिंग मशीनें लगाने की बात बीजेपी ने कही है. इसके अलावा सौर ऊर्जा और सोलर पैनल लगाने के साथ ही इलेक्ट्रिक बसें चलने के साथ ही एक जगह सभी बैंकों की सेवा स्थापित करने की बात कही है. पार्किंग व्यवस्था और कचरे का निस्तारण के साथ ही सिवरेज और मुफ्त जल कनेक्शन देने का वादा भी किया गया है.

कांग्रेस का घोषणापत्र: बीजेपी से पहले हरियाणा निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने गुरुग्राम में घोषणा पत्र जारी किया. जिसमें शहरी जनता के लिए 37 वादे किए गए. जिसमें ग्रीन सिटी, क्लीन सिटी बनाने का वादा किया गया है. वहीं नगर निगमों को भ्रष्टाचार मुक्त करने का वादा है. सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ ही शहरों को प्रदूषण मुक्त करने का वादा है. इसके साथ ही गंदगी से मुक्ति, ठोस कचरा प्रबंधन, जलभराव का स्थाई समाधान करने का वादा किया गया है.

जगह जगह वाटर कूलर लगाने, गलियों को पक्का करना, सार्वजनिक शौचालय, महिला शौचालय बनाने के साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने का वादा कांग्रेस ने किया है. मल्टीलेवल पार्किंग, मोहल्लों मैं स्ट्रीट लाइट, बेसहारा पशुओं से लोगों को राहत,वसाबी कामों के लिए विंडो सिस्टम स्थापित करने का वादा किया है। प्रॉपर्टी आईडी का समाधान, जैसे टैक्स सरलीकरण की बात कही है.

घोषणा पत्रों में समानता और अंतर:हरियाणा निकाय चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस ने अपने-अपने घोषणा पत्रों के जरिए मतदाताओं को लुभाने की कोशिश की है. भाजपा ने 19, जबकि कांग्रेस ने 37 घोषणाएं की हैं. हैरानी की बात ये है कि दोनों पार्टियों के 15 वादे एक जैसे हैं, हालांकि इन्हें अलग-अलग तरीके से पेश किया गया है. भाजपा ने महिलाओं और पर्यावरण पर फोकस करते हुए पिंक टॉयलेट और इलेक्ट्रिक बसों का वादा किया, तो कांग्रेस ने सुरक्षा और पारदर्शिता के लिए CCTV और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन की बात कही.

क्या कहते हैं राजनीतिक जानकर? राजनीतिक मामलों के जानकर धीरेंद्र अवस्थी ने कहा कि मुख्य मुकाबला तो बीजेपी और कांग्रेस में ही है, क्योंकि यह दोनों दल सिंबल पर मुकाबला लड़ रहे हैं. ये चुनाव रोचक होगा, लेकिन जमीनी स्तर पर कांग्रेस विधानसभा चुनाव की हार से सदमे में है, जिस ताकत से चुनाव लड़ने चाहिए उस ताकत से मैदान में नहीं है. शायद कांग्रेस ने मान लिया है कि जिस दल की सरकार होती है लोकल बॉडी में उसकी ही जीत होती है.

हरियाणा निकाय चुनाव: बीजेपी vs कांग्रेस के घोषणापत्र पर जानें राजनीतिक जानकार ने क्या कहा (Etv Bharat)

हालांकि कांग्रेस ने घोषणा पत्र में तमाम वादे किए हैं. कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारक भी उतरे हैं. इस लिस्ट के जरिए कांग्रेस ने ये जताने की कोशिश की है कि हम चुनाव में पूरी ताकत के साथ लड़ रहे थे. ऐसे में मुकाबला तो कांग्रेस और बीजेपी में ही है. ये मुकाबला दिलचस्प होगा, लेकिन जिस ताकत के साथ कांग्रेस पार्टी को होना चाहिए था, उसमें कमी दिखाई दे रही है.

चुनाव का शेड्यूल: हरियाणा के 10 नगर निगमों और 41 निकायों में चुनाव और उपचुनाव होने हैं. पानीपत को छोड़कर बाकी जगहों पर 2 मार्च को मतदान होगा, जबकि पानीपत में वोटिंग 9 मार्च को होगी. सभी जगहों की मतगणना 12 मार्च को एक साथ होगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा निकाय चुनाव के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र जारी, भूमि-मकान का मालिकाना हक, मुफ्त जल कनेक्शन, महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट - HARYANA BJP RELEASED MANIFESTO

ये भी पढ़ें- निकाय चुनाव: हरियाणा कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, महिलाओं के लिए 3 बड़े वादे - HARYANA CONGRESS MANIFESTO

ABOUT THE AUTHOR

...view details