चंडीगढ़: हरियाणा निकाय चुनाव 2025 के लिए भाजपा और कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र जारी किए हैं. दोनों पार्टियों के 15 वादे समान हैं, लेकिन कुछ अनूठी घोषणाएं भी शामिल हैं. भाजपा ने पिंक टॉयलेट, इलेक्ट्रिक बसें और मुफ्त सुविधाओं पर जोर दिया, जबकि कांग्रेस ने CCTV, भ्रष्टाचार मुक्त निगम और नगर निगम आपके द्वार जैसे वादे किए. बता दें कि 10 नगर निगमों सहित 41 निकायों में 2 और 9 मार्च को मतदान होगा, नतीजे 12 मार्च को आएंगे.
निकाय चुनाव के लिए भाजपा का घोषणापत्र: बीजेपी ने ग्रामीण और शहरी जनता से 20 सालों से अधिक समय से काबिज सभी परिवारों को भूमि और मकान का मालिकाना हक देने का वादा किया है. इसके साथ ही सभी खानदान रखते हुए पार्को में विशेष सुविधा उपलब्ध करान की बात कही है. व्यवसाय स्थानीय निकायों में स्ट्रीट वेंडर्स, फेरी वालों को वित्तीय सहायता के साथ ही सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित करने का वादा किया है.
जल निकासी, अत्याधुनिक सभागार, आधुनिक लाइब्रेरी के साथ ही महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट और सैनिटरी नैपकिन के लिए वेंडिंग मशीनें लगाने की बात बीजेपी ने कही है. इसके अलावा सौर ऊर्जा और सोलर पैनल लगाने के साथ ही इलेक्ट्रिक बसें चलने के साथ ही एक जगह सभी बैंकों की सेवा स्थापित करने की बात कही है. पार्किंग व्यवस्था और कचरे का निस्तारण के साथ ही सिवरेज और मुफ्त जल कनेक्शन देने का वादा भी किया गया है.
कांग्रेस का घोषणापत्र: बीजेपी से पहले हरियाणा निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने गुरुग्राम में घोषणा पत्र जारी किया. जिसमें शहरी जनता के लिए 37 वादे किए गए. जिसमें ग्रीन सिटी, क्लीन सिटी बनाने का वादा किया गया है. वहीं नगर निगमों को भ्रष्टाचार मुक्त करने का वादा है. सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ ही शहरों को प्रदूषण मुक्त करने का वादा है. इसके साथ ही गंदगी से मुक्ति, ठोस कचरा प्रबंधन, जलभराव का स्थाई समाधान करने का वादा किया गया है.
जगह जगह वाटर कूलर लगाने, गलियों को पक्का करना, सार्वजनिक शौचालय, महिला शौचालय बनाने के साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने का वादा कांग्रेस ने किया है. मल्टीलेवल पार्किंग, मोहल्लों मैं स्ट्रीट लाइट, बेसहारा पशुओं से लोगों को राहत,वसाबी कामों के लिए विंडो सिस्टम स्थापित करने का वादा किया है। प्रॉपर्टी आईडी का समाधान, जैसे टैक्स सरलीकरण की बात कही है.