हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Haryana Live: हिसार में बुजुर्ग की हत्या, फरीदाबाद में रेप के दोषी को 20 साल कैद की सजा, कैथल में सीएम नायब सैनी - HARYANA NEWS LIVE UPDATES

Haryana News Live Updates
Haryana News Live Updates (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 1, 2024, 1:31 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा की कई ऐसी बड़ी खबरें हैं, जिनका जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. हरियाणा की हर बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें. यहां आपको एक क्लिक में सबसे सटीक जानकारी मिलेगी.

LIVE FEED

1:26 PM, 1 Dec 2024 (IST)

उपलों पर हुए विवाद में बुजुर्ग की कैंची घोंप कर हत्या

हिसार के गांव भैणी अमीरपुर में गोबर के उपलों पर हुए विवाद में बुजुर्ग की कैंची घोंप कर हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनकी पहचान सुल्तान, अमित, कृष्ण और योगेश के रूप में हुई है. गिरफ्तार आरोपी अमित नारनौद थाना में होमगार्ड तैनात है. हांसी मुख्यालय के डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि गली में उपले पाथने को लेकर विवाद हुआ था.

1:19 PM, 1 Dec 2024 (IST)

100 दिन का एजेंडा लेकर चलें अधिकारी- कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार

प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने अधिकारियों से कहा कि वो 100 दिन का एजेंडा लेकर चले. इन 100 दिन में कामकाज को तेजी के साथ किया जाएगा. प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से चर्चा करके ये तय किया है. इसी के तहत लक्ष्य रखा गया हैं कि गांवों में 1 हजार लाइब्रेरी खोली जाएंगी. महिलाओं के लिए गांवों में संस्कृति केंद्रों की व्यवस्था होगी। हिसार में जिला लोक संपर्क एवं जन परिवाद समिति की बैठक के बाद विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने पत्रकारों से भी बातचीत की है।

1:16 PM, 1 Dec 2024 (IST)

जींद में नाबालिग से रेप के आरोपियों पर मामला दर्ज

जींद: किशोरी के साथ दो युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था. शनिवार को महिला थाना पुलिस ने पीड़िता के पिता की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म करने समेत विभिन्न भारतीय न्याय सहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अलेवा थाना इलाका गांव के एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत मे बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ मजदूरी करने गया हुआ था. घर मे उसकी 14 वर्षीय बेटी अकेली थी. उनके पड़ोसी तरसेम तथा अरमान ने उसकी बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.

1:15 PM, 1 Dec 2024 (IST)

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में क्रिकेट प्रतियोगिता

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के इंटर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता में कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी और कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर, हिसार के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 93 रन पर सिमट गई. जवाब में खेलने उतरी कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर, हिसार की टीम ने ये मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया. असलम को मैन ऑफ द मैच दिया गया.

1:13 PM, 1 Dec 2024 (IST)

सोनीपत में रेप के दोषी को 20 साल कैद की सजा, 70 हजार रुपये जुर्माना

नाबालिग लड़की से रेप के दोषी को सोनीपत कोर्ट ने 20 साल कैद की सजा सुनाई है. कोर्ट ने दोषी पर 70 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. जुर्माना राशि में से 50 हजार रुपये पीड़िता को देने के आदेश दिए गए हैं. दुष्कर्म के बाद पीड़िता एक माह की गर्भवती हो गई थी.

1:10 PM, 1 Dec 2024 (IST)

पंचकूला में ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना वाहन चालकों पर पड़ेगी भारी

पंचकूला में अब वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करना भारी पड़ेगा. क्योंकि पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य ने जिले के सभी पुलिसकर्मियों को ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं. उन्होंने विशेष तौर पर उन वाहन चालकों पर कार्रवाई करने बारे कहा है, जो वाहनों को सड़क किनारे खड़े करते हैं. यातायात व्यवस्था मजबूत करने के लिए पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य की अध्यक्षता में मनसा देवी पंचकूला स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय में शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने बारे मीटिंग भी की जा चुकी है.

1:10 PM, 1 Dec 2024 (IST)

फरीदाबाद में रहे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला

फरीदाबाद के मानव रचना विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शिरकत की. उन्होंने कहा कि युवाओं के कंधे पर राष्ट्र के निर्माण की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है. दुनिया के सामने आने वाली चुनौतियों का सामना करने की क्षमता भी हमारे देश के युवाओं में है. देश के युवाओं ने अपनी प्रतिभा के बल पर आज दुनिया भर की कई नामी संस्थाओं का कुशल नेतृत्व भी कर रहे हैं. इसलिए हम कहते हैं कि देश के अंदर युवाओं में नया समर्थ और आगे बढ़ने का जज्बा भरा पड़ा है.

1:08 PM, 1 Dec 2024 (IST)

फरीदाबाद में रेप के दोषी को 20 साल कैद की सजा, 1.51 लाख रुपये जुर्माना

12वीं क्लास की छात्रा से रेप के दोषी को फरीदाबाद जिला कोर्ट ने 20 साल कैद की सजा सुनाई है. इसके अलावा दोषी पर 1.51 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. बचाव पक्ष के वकील के मुताबिक दोषी ने 12वीं क्लास की छात्रा से दोस्ती कर उसे शादी का झांसा दिया. इसके बाद वो उसे फरीदाबाद, नोएडा और उत्तराखंड ले गया और रेप किया. इसके बाद उसने शादी से इंकार कर दिया. तमाम सबूतों और गवाहों के बयान को मद्देनजर रखते हुए कोर्ट ने राज उर्फ राहत खान को दोषी माना और कठोर सजा सुनाई. ये घटना मई 2022 की है.

1:02 PM, 1 Dec 2024 (IST)

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने देखी 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने करनाल में 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म देखी. उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण, असंध के विधायक योगेंद्र राणा, बीजेपी के कार्यकारी जिला अध्यक्ष बृज गुप्ता और करनाल निवासी मौजूद रहे. फिल्म देखने के बाद उन्होंने कहा कि ये फिल्म 27 फरवरी 2002 को गोधरा (गुजरात) में हुए साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन की घटना पर आधारित है. इसमें घटना की महत्वपूर्ण सच्चाई को दिखाया गया है. फ़िल्म निर्माता ने इस मुद्दे को बहुत ही संवेदनशीलता और गरिमा के साथ संभाला. ये फिल्म हमें आत्ममंथन करने के लिए प्रेरित करती है. फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह एक पत्रकार ने सच्चाई को उजागर किया, जबकि कुछ लोगों ने गोधरा की सच्चाई को छुपाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details