नूंह: शनिवार को गांधी ग्राम घासेड़ा में पिछले कई सालों से दो परिवारों में चली आ रही रंजिश का फैसला कराने के लिए दोनों मोहल्ले की सरदारी की पंचायत आयोजित हुई. बहुत ही खुशनुमा माहौल में दोनों पक्षों का बिरादरी ने फैसला करा दिया. दोनों ने एक-दूसरे के गले मिलकर सभी गिले शिकवे भूलने व भविष्य में कोई झगड़ा ना करने एवं प्यार व सौहार्द के साथ मिलकर रहने का प्रण लिया.
Haryana Live: अंतरराष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव 2025 में जंगल सफारी शुरू, जींद में तार चोरी करने वाले तीन चोर गिरफ्तार - HARYANA NEWS LIVE UPDATE
Published : Feb 2, 2025, 11:10 AM IST
आज हरियाणा की कई बड़ी और अहम खबरें हैं, जिनको जानना आपके लिए जरूरी है. हरियाणा की राजनीति से लेकर क्राइम तक की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करें.
LIVE FEED
पंचायत में दो परिवारों ने रंजिश को खत्म किया
अंतरराष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव 2025 में जंगल सफारी
कुरुक्षेत्र: पिहोवा में अंतरराष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव 2025 में पहली बार हरियाणा सरस्वती हैरीटेज बोर्ड के अथक प्रयासों से जंगल सफारी का आयोजन किया जा रहा है. महोत्सव के दौरान लोगों के मनोरंजन के लिए पहली बार ये शुरुआत की गई है. स्योंसर जंगल में आमजन को जंगल सफारी का आनंद उठाने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है. शनिवार से आरंभ जंगल सफारी का शुभारंभ रिटायर्ड डीजी आरसी मिश्रा व डॉक्टर अर्चना मिश्रा वाईस चांसर बीआरसी अम्बेडकर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी सोनीपत तथा हरियाणा सरस्वती हैरीटेज बोर्ड द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया.
खराब पनीर का रंग बदलकर उपभोक्ताओं को सचेत करेगी नई तकनीक
हिसार: केंद्रीय भैंस अनुसंधान संस्थान दुनिया का सबसे बड़ा भैंस अनुसंधान संस्थान है. ये संस्थान मुर्रा नस्ल दुग्ध उत्पादन बढ़ाने किसानों को सीमन उपलबध कराने का मुख्य केंद्र है. हिसार में 41वें स्थापना दिवस पर डॉक्टर संजय कुमार ने चीफ गेस्ट के तौर पर भाग लिया. इस दौरान उन्होंने वैज्ञानिकों की गोष्ठी में भाग लिया और भैस अनुसंधान केंद्र का का निरीक्षण किया. पिछले साल इस संस्थान ने ढाई लाख से ज्यादा सीमन डोज का उत्पादन किया और दो लाख सीमन किसानों को पशुपालकों को दिए गए. अनुसंधान संस्थान ऐसी तकनीक पर काम कर रहा है. जिससे नकली पनीर की पहचान हो सकेगी.
जींद में तार चोरी करने वाले तीन चोर गिरफ्तार
जींद: सीआईए स्टाफ नरवाना ने बिजली ट्रांसफार्मरों, तांबा चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को काबू किया है. आरोपियों ने 50 चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है. गिरोह के सदस्य सीआईए कर्मियों की गाड़ी को आम गाड़ी समझ लूटने की फिराक में थे. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बिना नंबर की कार, टूल किट, एयर पिस्टल व तेजधार हथियार बरामद किए हैं.
रेवाड़ी: सड़क हादसे में युवक की मौत
रेवाड़ी:दिल्ली जयपुर हाईवे NH 48 पर कंपनी जाने के लिए सड़क पार कर रहे एक कर्मचारी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे उस की मौके पर मौत हो गई. धारूहेड़ा सेक्टर 6 थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. मृतक युवक राजस्थान का रहने वाला था.