हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अधिकारियों पर फिर भड़के हरियाणा के 'गब्बर', कहा- जरूरत पड़ी तो करूंगा आमरण अनशन, ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में भी नहीं जाऊंगा - ANIL VIJ WARNED OF HUNGER STRIKE

हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने आमरण अनशन की बात कही है. साथ ही उन्होंने ग्रेवेसी कमेटी की बैठक में जाने से मना कर दिया.

haryana minister anil vij
हरियाणा के मंत्री अनिल विज (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 30, 2025, 12:00 PM IST

Updated : Jan 30, 2025, 12:22 PM IST

अंबाला:हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अब आमरण अनशन की धमकी दे डाली है. उन्होंने अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए ग्रेवेसी कमेटी की बैठक में जाने से भी साफ तौर पर इंकार कर दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि आंदोलन करना पड़ा तो वो भी करूंगा. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिरकार ऐसा क्या हुआ कि अनिल विज अनशन पर जाने की बात कह रहे हैं, तो आइए आपको हम बताते हैं कि आखिर क्यों एक बार फिर हरियाणा के "गब्बर" यानी कि अनिल विज का गुस्सा फूट पड़ा है.

अनिल विज ने दी अनशन की चेतावनी: दरअसल, गुस्से से लाल अनिल विज अधिकारियों के कामकाज से नाराज हैं. उन्होंने कहा कि अगर अधिकारियों को हमारी बात माननी ही नहीं है तो हम क्यों बैठक करें. विज ने कहा कि, "मैं ग्रेवेसी कमेटी की बैठक में नहीं जाउंगा, क्योंकि मेरे आदेशों की पालना नहीं होती. अंबाला की जनता ने मुझे सात बार विधायक बनाया हैं. उनके कामों के लिए अगर आंदोलन करना पड़ा तो वो भी मैं करूंगा. अगर किसान नेता डल्लेवाल की तरह आमरण अनशन करना पड़ा तो अनशन भी करूंगा."

अनिल विज ने दे डाली आमरण अनशन की चेतावनी (ETV Bharat)

बता दें कि हरियाणा के मंत्री अनिल विज अक्सर अधिकारियों से नाराज रहते हैं. नाराजगी के कारण वो कई बार अधिकारियों के खिलाफ सख्त एक्शन भी ले चुके हैं. अब एक बार फिर अनिल विज अधिकारियों पर बात न मानने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने डल्लेवाल की तरह आमरण अनशन पर जाने की बात कह डाली है.

ये भी पढ़ें:अंबालावासियों को जल्द मिल सकती है डॉमेस्टिक एयरपोर्ट की सौगात, फाइनल टचअप का चल रहा काम

Last Updated : Jan 30, 2025, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details