अंबाला:हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अब आमरण अनशन की धमकी दे डाली है. उन्होंने अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए ग्रेवेसी कमेटी की बैठक में जाने से भी साफ तौर पर इंकार कर दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि आंदोलन करना पड़ा तो वो भी करूंगा. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिरकार ऐसा क्या हुआ कि अनिल विज अनशन पर जाने की बात कह रहे हैं, तो आइए आपको हम बताते हैं कि आखिर क्यों एक बार फिर हरियाणा के "गब्बर" यानी कि अनिल विज का गुस्सा फूट पड़ा है.
अनिल विज ने दी अनशन की चेतावनी: दरअसल, गुस्से से लाल अनिल विज अधिकारियों के कामकाज से नाराज हैं. उन्होंने कहा कि अगर अधिकारियों को हमारी बात माननी ही नहीं है तो हम क्यों बैठक करें. विज ने कहा कि, "मैं ग्रेवेसी कमेटी की बैठक में नहीं जाउंगा, क्योंकि मेरे आदेशों की पालना नहीं होती. अंबाला की जनता ने मुझे सात बार विधायक बनाया हैं. उनके कामों के लिए अगर आंदोलन करना पड़ा तो वो भी मैं करूंगा. अगर किसान नेता डल्लेवाल की तरह आमरण अनशन करना पड़ा तो अनशन भी करूंगा."