पानीपत: लोकसभा चुनाव की तारीख का ऐलान जल्द होने वाला है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां अपना दमखम दिखाने में जुटी हुई है. हरियाणा की राजनीति में हुए बड़े बदलाव के बाद प्रदेश के 10 लोकसभा सीट में से करनाल लोकसभा सीट पर सभी प्रदेशवासियों की निगाहें टिकी हुई हैं. पूर्व सीएम मनोहर लाल के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने विधायक पद से भी इस्तीफा दे दिया था. अब भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें करनाल लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है. लेकिन कांग्रेस ने करनाल लोकसभा सीट से अपने प्रत्याशी का नाम फाइनल नहीं किया है. करनाल लोकसभा सीट पंजाबी समुदाय की बाहुल्य वोट बैंक मानी जाती है. ऐसे में मनोहर लाल को इस लोकसभा चुनाव में पंजाबी वोट बैंक का बड़ा सहयोग मिल सकता है.
मनोहर लाल करनाल से बीजेपी उम्मीदवार: मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद पंजाबी वोट बैंक नाराज जरूर हुआ था, लेकिन लोकसभा सीट पर मनोहर लाल का ऐलान होने के बाद पंजाबी वोट बैंक फिर से बीजेपी की तरफ रुख कर गया है. ऐसे में भाजपा द्वारा मैदान में उतारे गए मजबूत उम्मीदवार मनोहर लाल के सामने कांग्रेस पार्टी से राज बब्बर का नाम सामने आ रहा है. पंजाबी वोट बैंक का ध्रुवीकरण करने के लिए करनाल लोकसभा से राज बब्बर को चुनावी मैदान में उतर जा सकता है.
कांग्रेस का उम्मीदवार कौन?: दूसरा नाम बीजेपी से रोहतक लोकसभा से अरविंद शर्मा का भी नाम सामने आ रहा है. कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहतक से भाजपा ने अरविंद शर्मा का टिकट काट दिया है. चर्चा है कि यदि बीजेपी अरविंद शर्मा का टिकट काटती है, तो अरविंद शर्मा कांग्रेस में शामिल होकर करनाल लोकसभा से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार हो सकते हैं. करनाल लोकसभा सीट पर अरविंद शर्मा कांग्रेस पार्टी से ही लोकसभा चुनाव को दो बार जीत चुके हैं.
इन नामों पर चर्चा तेज: वहीं, तीसरा नाम कुलदीप शर्मा के बेटे चाणक्य का सामने आ रहा है और कांग्रेस पार्टी से ही चौथा नाम राजेश शर्मा जोकि रोहतक के रहने वाले हैं. फिलहाल दिल्ली में रहते हैं. राजेश शर्मा का परिवार कांग्रेस का कार्यकर्ता है. राजेश शर्मा के पिता संत लाल शर्मा के राजीव गांधी से लेकर सोनिया गांधी तक अच्छे संबंध बताए जाते हैं.