पानीपत में नेशनल हाईवे 44 पर बड़ा हादसा हो गया है. यहां पर एलिवेटेड हाईवे से लोहे का पाइप नीचे टूट कर गिर गया है जिसके चलते कई गाड़ियां इसकी चपेट में आ गई. इसके चलते 4 लोग घायल हो गए है जिसमें से एक की हालत गंभीर है. हादसे के बाद कोहराम मच गया. कहा जा रहा है कि पाइपलाइन पुरानी थी और ठीक से रख-रखाव नहीं किया गया जिसके चलते हादसा हुआ.
HARYANA LIVE: पानीपत में बड़ा हादसा, पुल से पाइपलाइन टूटकर नीचे गिरी...हरियाणा में 28 मई से सभी स्कूल गर्मी की छुट्टी के लिए बंद - HARYANA BREAKING NEWS - HARYANA BREAKING NEWS
Published : May 27, 2024, 11:28 AM IST
|Updated : May 27, 2024, 3:49 PM IST
15:11 May 27
पानीपत में बड़ा हादसा, पाइपलाइन टूट कर गाड़ियों पर गिरी, 4 घायल
13:58 May 27
बीजेपी की समीक्षा बैठक जारी
- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल बीजेपी की बैठक को लेकर पंचकूला बीजेपी कार्यालय, पंचकमल में पहुंच गये हैं. बैठक में मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, भाजपा संगठन मंत्री, लोकसभा चुनाव संचालन समिति प्रमुख सुभाष बराला के साथ सभी लोकसभा उम्मीदवार भी मौजूद हैं. बैठक में लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान की समीक्षा की जाएगी.
12:17 May 27
स्कूलों में गर्मियों की छुट्टी घोषित
हरियाणा सरकार ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी की घोषणा कर दी है. सभी स्कूल 28 मई से 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश के तहत बंद रहेंगे. स्कूल 1 जुलाई से खुलेंगे.
12:09 May 27
भीषण गर्मी में पेयजल की किल्लत
- भिवानी में भीषण गर्मी का प्रहार जारी है. पारा 47 के पार पहुंच गया है. इस भीषण गर्मी में भी लोगों को पानी की समस्या झेलनी पड़ रही है. गांव मढ़ाना के ग्रामीणों को पिछले 25 दिनों से पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने जनस्वाथ्य विभाग के अधिकारियों को अल्टीमेटम दिया है कि अगर समस्या का समाधान नहीं निकला तो रोड जाम करेंगे.
11:49 May 27
चंडीगढ़ के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र
- बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चंडीगढ़ संसदीय सीट के लिए संकल्प पत्र जारी किया है. संकल्प पत्र में पार्टी ने शहर के मुद्दों पर फोकस किया है. केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने मेनिफेस्टो को जारी किया. मेनिफेस्टो में मोटे तार पर टूरिज्म को बढ़ाना, चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के मकान में लोगों की तरफ से किए गए बदलाव के लिए वन टाइम पॉलिसी लेकर आना, चंडीगढ़ में अपार्टमेंट एक्ट को लागू करना, सरकारी कर्मचारियों के लिए हाउसिंग स्कीम लागू करना शामिल है.
11:35 May 27
कोचिंग सेंटर में चोरी
- सोनीपत के सेक्टर 15 स्तिथ मार्केट में चल रहे कोचिंग सेंटर से चोरों लाखों रुपए के तीन हाई टेक कैमरे चोरी कर ली. चोरों की करतूत कोचिंग सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
11:19 May 27
हरियाणा बीजेपी की समीक्षा बैठक
- लोकसभा चुनाव को लेकर आज पंचकूला में हरियाणा बीजेपी की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी है. मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में बैठक होगी. बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल, लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजक सुभाष बराला भी मौजूद रहेंगे. इनके अलावा कोर कमेटी के सदस्य , सभी लोकसभा उम्मीदवार, लोकसभा प्रभारी और लोकसभा विस्तारक बैठक मौजूद रहेंगे.