हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Haryana Live: फिर गुस्से में 'गब्बर', परविन्द्र चौहान बने हरियाणा के एडवोकेट जनरल, पंचकूला में गोली मार कर तीन लोगों की हत्या, हिसार में चार बच्चों की मौत - HARYANA LIVE NEWS

Haryana Live
हरियाणा लाइव न्यूज (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 9 hours ago

Updated : 12 minutes ago

चंडीगढ़: हरियाणा की कई ऐसी बड़ी खबरें हैं, जिनका जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. हरियाणा की हर बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें. यहां आपको एक क्लिक में सबसे सटीक जानकारी मिलेगी.

LIVE FEED

2:51 PM, 23 Dec 2024 (IST)

परविन्द चौहान बने हरियाणा के एडवोकेट जनरल

परविन्द्र सिंह चौहान को हरियाणा का एडवोकेट जनरल बनाया गया है. परविन्द चौहान करनाल के रहने वाले हैं.

हरियाणा के एडवोकेट जनरल (Etv Bharat)

2:08 PM, 23 Dec 2024 (IST)

जनता दरबार में एसएचओ पर भड़के अनिल विज

अंबाला में आज कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी. इस मौके पर उन्होंने एक फरियादी की शिकायत पर कहा कि अनिल विज की क्या ताकत है तुम्हें मालूम नहीं. वहीं एक महिला फरियादी की फरियाद पर उन्होंने अंबाला कैंट सदर थाने के SHO को सस्पेंड करने के आदेश दिए. अनिल विज ने पिछले हफ्ते एसएचओ को FIR दर्ज करने के आदेश दिए थे लेकिन उन्होंने FIR दर्ज नहीं की थी.

जनता दरबार में एसएचओ पर भड़के अनिल विज (ETV Bharat)

1:40 PM, 23 Dec 2024 (IST)

सिरसा पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सिरसा में हरियाणा के पूर्व सीएम चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि दी. हरियाणा के पूर्व सीएम और इनेलो प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला का 20 दिसंबर को गुरुग्राम में निधन हो गया था.

11:51 AM, 23 Dec 2024 (IST)

थोड़ी देर में कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा विधानसभा के चुनावी नतीजे को लेकर बनाई गई अंतरिम फैक्ट फाइंडिंग कमेटी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. कमेटी के अध्यक्ष करण दलाल प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से बात करेंगे.

11:49 AM, 23 Dec 2024 (IST)

अंबेडकर के मुद्दे पर कांग्रेस राजनीति कर रही है

चंडीगढ़ में कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अंबेडकर के मुद्दे पर कांग्रेस राजनीति कर रही है. गृहमंत्री के भाषण को गलत तरीके से दिखाया गया. कांग्रेस ने बाबा साहब का साथ नहीं दिया. कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहब को भारत रत्न नहीं दिया. पंवार ने कहा कि मोदी सरकार में SC/ST समाज के लोग खुश हैं.

10:33 AM, 23 Dec 2024 (IST)

चार बच्चों की मौत

हिसार के नारनौंद में एक दर्दनाक हादसे में चार बच्चों की मौत हो गयी. दरअसल नारनौंद के बुडाना गांव में रात को ईंट भट्ठे की चिमनी जुड़ी दीवार गिर गयी. दीवार गिरने से वहां रह रहे मजदूरों के परिवार वाले दब गये. हादसे में चार बच्चों की मौत हो गयी वहीं कई लोग घायल हो गये. इस भट्ठे पर उत्तर प्रदेश के कई मजदूरों के परिवार काम करते हैं.

9:59 AM, 23 Dec 2024 (IST)

तीन लोगों की हत्या

पंचकूला के होटल बुर्ज कोटियां पर स्थित रिसोर्ट सल्तनत के बाहर अज्ञात लोगों गोलियां चला दी जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयी है. पार्टी में झड़प होने के बाद गोलियां चलायी गयी. मृतकों में एक युवती भी शामिल है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. एक चश्मदीद ने बताया कि वह रिसोर्ट की पार्किंग में थे, जिस दौरान दो अज्ञात हमलावरों ने तीनों लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में विक्की नाम के व्यक्ति को करीब 8-9 गोलियां लगी, जबकि मृतकों में दूसरा उसका भांजा है और युवती उनकी दोस्त है, जो हिसार की रहने वाली है. डीसीपी हिमाद्री कौशिक ने सेक्टर 6 सिविल अस्पताल पहुंचकर हालत का जायजा लिया है. थाना पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच और डिटेक्टिव स्टाफ मामले की जांच कर फरार अपराधियों की तलाश कर रही है. पूरी खबर पढ़ें

9:24 AM, 23 Dec 2024 (IST)

हरियाणा में रही बारिश

भिवानी: हरियाणा के कई जिलों में सुबह से ही बारिश हो रही है. इस बारिश से प्रदेश में और भी ठंड बढ़ा है. भिवानी में सोमवार सुबह से ही बारिश हो रही है. इस बारिश से एक ओर किसान काफी खुश हैं. हालांकि इस बारिश के कारण जिले में ठंड और भी बढ़ गई है.

हरियाणा में रही बारिश (ETV Bharat)

8:31 AM, 23 Dec 2024 (IST)

आईपीएस आलोक मित्तल का तबादला, सौरभ सिंह हरियाणा के नए सीआईडी ​​चीफ नियुक्त

चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल हुआ है. 4 साल से अधिक समय तक सीआईडी ​​प्रमुख रहे आलोक मित्तल का तबादला कर दिया गया है. उनको एंटी करप्शन ब्यूरो का एडीजीपी नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर आईपीएस सौरभ सिंह को सीआईडी ​​प्रमुख नियुक्त किया गया है.पूरी खबर पढ़ें

6:27 AM, 23 Dec 2024 (IST)

हरियाणा में आज होगी बारिश, फिर पड़ेगी जबरदस्त ठंड

चंडीगढ़:हरियाणा में आज से ठंड में और भी तेजी से इजाफा होगा. मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश के कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होगी. इस बारिश के बाद प्रदेशवासियों को प्रचंड ठंड का सामना करना पड़ेगा. मौसम विभाग ने 7 जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है. पूरी खबर पढ़ें

6:26 AM, 23 Dec 2024 (IST)

हरियाणा सरकार की दरियादिली, 24 फसलें MSP पर खरीदने की अधिसूचना जारी

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने चुनाव से पहले 24 फसलों को MSP पर खरीदने की बात कही थी. सरकार ने अब इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की ओर से इस अधिसूचना को रविवार को जारी किया गया है. सरकार की ओर से जारी अधिसूचना में 24 फसलों के नाम की सूची है जिनकी MSP पर खरीदी की जाएगी. इनमें गेहूं, सरसों, चना, मसूर, मूंग, उड़द, अरहर, तिल, कपास, मूंगफली, रागी, सोयाबीन, ज्वार, जूट, खोपरा, नाइजरसीड, कुसुम, जौ, मक्का, ग्रीष्म मूंग, धान, बाजरा, सूरजमुखी और गन्ना शामिल है. पूरी खबर पढ़ें

Last Updated : 12 minutes ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details