चंडीगढ़:हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है. इस बीच चुनाव के लिए बसपा और इनेलो ने गठबंधन का ऐलान कर दिया है. चंडीगढ़ में गठजोड़ का एलान करते हुए बसपा राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने कहा कि विधानसभा चुनाव में 37 सीट पर बसपा चुनाव लड़ेगी और 53 सीट पर इनेलो मैदान में उतरेगी. गठबंधन में मुख्यमंत्री का चेहरा अभी अभय चौटाला को बनाया गया है. वहीं, बसपा-इनेलो गठबंधन ने सांझा चुनावी घोषणा पत्र भी जारी किया है.
बसपा-इनेलो ने जारी किया चुनावी घोषणा पत्र: इस दौरान अभय चौटाला ने चुनावी घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि हमारा एक साझा घोषणा पत्र है. प्रदेश में बदमाशों का दबदबा है. मुख्यमंत्री इसे रोकने का बयान देते हैं लेकिन इन लोगों को सरकार संरक्षण दे रही है. चौधरी देवीलाल ने बुढ़ापा पेंशन शुरू की थी. जो आज 3 हजार है, सरकार बनने पर हम इसे 7500 करेंगे. पढ़े-लिखे युवाओं को नौकरी देंगे साथ ही 21 हजार रुपये भत्ता भी दिया जाएगा.
मुफ्त शिक्षा का वादा: वहीं, अभय चौटाला ने कहा कि एससी एसटी की नौकरियां भरी जाएंगी. जो कोटा खत्म किया गया है उसे भी वापस दिया जाएगा. एससी-एसटी को 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट दिए जाएंगे. एससी एसटी बच्चों को मुफ्त कोचिंग दी जाएगी. वहीं, एससी और बीसी को सरकारी या निजी कॉलेज में मुफ्त शिक्षा दी जाएगी. वहीं, जनरल कैटेगरी के बच्चों से बांड भरवाने वाले रुल्स भी खत्म किए जाएंगे.अभय चौटाला ने कहा कि सत्ता में आए तो अग्निवीर को खत्म करेंगे. किसानों को एमएसपी की गारंटी देंगे और प्रॉपर्टी आईडी पीपीपी खत्म करेंगे. सभी पोर्टल खत्म करेंगे.