चंडीगढ़: लोकसभा चुनावों के मद्देनजर आचार संहिता लगने से पहले हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एचएसएससी) द्वारा वीरवार की देर रात ग्रुप-डी भर्ती परीक्षा का नतीजा घोषित कर दिया गया है. एचएसएससी के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी के अनुसार फिलहाल 10997 उम्मीदवार सिलेक्ट किए गए हैं. इन चयनित उम्मीदवारों को आगामी 2 दिन में नौकरी जॉइन करवाई जाएगी. इसके लिए हरियाणा सरकार ने संबंधित विभागों को शुक्रवार (8 मार्च) और शनिवार (9 मार्च) को छुट्टी होने पर भी संस्थान खोलने और ग्रुप-डी की भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं.
2500 पदों पर हाईकोर्ट के फैसले के बाद नियुक्ति: ग्रुप-डी के कुल 13,500 पदों पर भर्ती होनी है लेकिन शेष 2503 पदों के लिए परीक्षा परिणाम आर्थिक, सामाजिक अंकों के संबंध में हाईकोर्ट के फैसले पर निर्भर करेगा. गौरतलब है कि ग्रुप-डी के कुल 13,500 पदों पर खुली इस भर्ती में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में अतिरिक्त पांच अंकों को लेकर विवाद जारी है.
कानूनी राय के बाद किया परिणाम घषित: लोकसभा चुनावों के मद्देनजर आचार संहिता लगने से पहले ही एचएसएससी द्वारा ग्रुप-डी की इस भर्ती का परिणाम आर्थिक, सामाजिक अंकों के बिना जारी करने के लिए कानूनी राय ली गई है, ताकि चयनित उम्मीदवारों की नियुक्तियां प्रभावित नहीं हो.