अंबाला:केंद्र सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए खरीफ की 14 फसलों पर MSP बढ़ा दी है. एमएसपी बढ़ाने के बाद भी किसान खुश नजर नहीं आ रहे हैं. धान पर सरकार द्वारा बढ़ाई गई एमएसपी को किसान बहुत कम बता रहे हैं. हालांकि सूरजमुखी और मूंग पर बढ़ाई गई एमएसपी से किसान संतुष्ट जरूर है. किसानों का कहना है कि धान की फसल पर पिछले साल के मुकाबले 400 रुपये खर्च ज्यादा आ रहा है. जबकि एमएसपी 117 रुपये बढ़ाया गया है. वहीं, किसानों ने कहा कि एमएसपी तो सरकार ने बढ़ा दी लेकिन उठान तो होता ही नहीं है.
सरकार ने 14 फसलों पर बढ़ाई MSP: किसानों की आय दोगुनी करने के लिए भारत सरकार की तरफ से अनेकों योजनाएं चलाई जा रही है. जिसका फायदा भी किसान उठा रहे हैं. किसानों की आय बढ़ाने के लिए भारत सरकार ने किसानों की 14 फसलों पर एमएसपी बढ़ाई है. जिसमें धान की फसल पर 117 रुपये बढ़ाए गए हैं. पिछले साल धान की रोपाई एक एकड़ की 3600 रुपये थी. लेकिन अबकी बार 4 हजार रुपये हो गई है. हालांकि किसान सूरजमुखी और मूंग पर बढ़ाई गई एमएसपी से संतुष्ट नजर आ रहे हैं. किसानों का कहना है कि अगर धान की एमएसपी तीन हजार तक हो जाए तो फिर कहीं जाकर उनका गुजारा हो सकता है.