चंडीगढ़:हरियाणा सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (Haryana Employees Dearness Allowance) 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 53 प्रतिशत कर दिया है. यानी महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की (Haryana Employees DA Hike) गई है. फाइनेंस डिपार्टमेंट के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी अनुराग रस्तोगी ने ऑर्डर जारी किए हैं.
हरियाणा में सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा: ऑर्डर में कहा गया है कि सरकारी कर्मचारियों के साथ पेंशन भोगियों को भी इससे राहत मिलेगी. इसका भुगतान अक्टूबर के वेतन और पेंशन के साथ किया जाएगा. ये आदेश 1 जुलाई 2024 से प्रभावी रहेंगे.
हरियाणा में सरकारी कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा (Haryana Government) 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी दिवाली: देशभर में 31 अक्टूबर को दिवाली का महापर्व धूमधाम से मनाया जाएगा. पहले से ही दिवाली पर्व की तारीख और छुट्टियों को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी. शिक्षा निदेशालय ने एक ऑर्डर जारी कर सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी स्कूलों में छोटी दिवाली की छुट्टी अब 31 अक्टूबर के बजाय 30 अक्टूबर की कर दी जाए. इससे पहले हरियाणा सरकार ने आदेश जारी कर दिवाली की छुट्टी की तारीख बदली थी.
सरकार ने बदला था आदेश: बता दें कि दीपावली के अवकाश को लेकर 31 अक्टूबर या 1 नवंबर को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई थी. जिसके चलते सरकार ने छुट्टियों की तारीख बदलने का आदेश जारी किया है. हरियाणा सरकार ने दिवाली का अवकाश एक नवंबर की बजाय 31 अक्टूबर को घोषित किया है. हरियाणा सरकार की तरफ से नए आदेशों को लेकर अधिसूचना जारी की है. नए आदेश के मुताबिक, प्रदेश सरकार के सभी विभागों, बोर्ड, निगमों, शैक्षणिक और अन्य संस्थाओं में 31 अक्टूबर को दिवाली त्योहार के अवसर पर राजपत्रित अवकाश रहेगा.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में बदली छोटी दिवाली की छुट्टी की तारीख, 30 अक्टूबर को बंद रहेंगे सभी स्कूल