जयपुर: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में मिली जीत के बाद बीजेपी देश भर में उत्साहित है. यही वजह है कि बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह स्वयं ऑब्जर्वर बन कर हरियाणा के पंचकूला पहुंचे हैं. विधायक दल की बैठक से ठीक पहले अमित शाह और प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया की जिस तरह से गर्मजोशी के साथ मुलाकात हुई और शाह ने पूनिया की पीठ थपथपाई, उसने पूनिया के सियासी कद को और बढ़ा दिया है. सियासी गलियारों में चर्चा है कि पूनिया को रिवॉर्ड के तौर पर पार्टी उपचुनाव में राजस्थान की झुंझुनू विधानसभा सीट से मैदान में उतार सकती है.
गर्मजोशी से मुलाकात : बता दें कि हरियाणा में बहुमत की भाजपा सरकार बनने के बाद विधायक दल की बैठक बुलाई गई. बैठक में ऑब्जर्वर की भूमिका के साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भाजपा कार्यालय पंचकुला (हरियाणा) पहुंचे, जहां पर शाह का स्वागत हरियाणा भाजपा प्रभारी सतीश पूनिया ने किया. जिस समय शाह और पूनिया की मुलाकात हुई उस समय शाह ने गर्मजोशी के साथ हरियाणा जीत पर पूनिया को बधाई दी. शाह ने कहा कि हरियाणा जीत की बहुत-बहुत बधाई. इसके बाद पूनिया ने शाह का आभार जताया और सरकार बनने पर शुभकामनाएं दी.