चंडीगढ़ :सूत्रों के मुताबिक हरियाणा सरकार विधानसभा भंग कर की सिफारिश कर सकती है. राज्यपाल को कल इस संबंध में सिफारिश की जा सकती है. छह महीने के अंदर विधानसभा सत्र न होने से सरकार ये सिफारिश कर सकती है. बीते विधानसभा सत्र को कल छह महीने पूरे हो जाएंगे. 13 मार्च को आखिरी विधानसभा सत्र हुआ था. संविधान के मुताबिक पिछले सत्र की अंतिम बैठक और अगले सत्र की प्रथम बैठक के बीच 6 महीने का अंतराल नहीं होना चाहिए. सूत्रों के अनुसार कल नायब सिंह सैनी कैबिनेट की बैठक हो सकती है जिसमें विधानसभा को भंग करने का एक लाइन का प्रस्ताव पास हो सकता है
Haryana Live: कल भंग हो सकती है हरियाणा विधानसभा, सीएम नायब सिंह सैनी ने बुलाई कैबिनेट बैठक - Haryana Live Updates
Published : Sep 10, 2024, 6:58 AM IST
|Updated : Sep 10, 2024, 10:26 PM IST
चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का दौर जारी है. 12 सितंबर नामांकन की लास्ट डेट है. लिहाजा बीजेपी और कांग्रेस आज शाम तक बचे हुए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है. सोमवार की रात दिल्ली में बीजेपी की अहम बैठक हुई थी. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि आज बीजेपी बाकी बचे 23 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है.
LIVE FEED
बैल और हल के साथ नामांकन के लिए पहुंचा
जींद में प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान अनोखी तस्वीर देखने को मिली. निर्दलीय उम्मीदवार आज़ाद पलवा बैल और हल के साथ नामांकन दाखिल करने उचाना एसडीएम कार्यालय पहुंचे.
बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी
बीजेपी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 21 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है.
बीजेपी की दूसरी लिस्ट आज होगी जारी -मनोहर लाल खट्टर
लाडवा से सीएम नायब सैनी के नामांकन के दौरान केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद थे. इस मौके पर खट्टर ने कहा कि बीजेपी के बचे हुए उम्मीदवारों की लिस्ट आज आ जाएगी.
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लाडवा विधानसभा क्षेत्र से किया नामांकन
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लाडवा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी उनके साथ रहे.
बीजेपी प्रत्याशी का चुनाव लड़ने से इंकार
पिहोवा में लगातार हो रहे विरोध को देखते हुए बीजेपी उम्मीदवार कवलजीत सिंह ने विधानसभा चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है.
विनेश फोगाट को चुनाव में जीत का भरोसा
जुलाना से कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट ने उम्मीद जतायी है कि चुनाव में उनकी जीत होगी. उन्होंन कहा कि "इन लोगों ने कुश्ती में हमें जिताया है और ये हमें चुनाव में भी जितवाएंगे. हम भगवान और बुजुर्गों के बिना कभी कुछ नहीं कर पाए, आज भी मैं उनके बिना कुछ नहीं हूं. मैं उनके आशीर्वाद से ही आगे बढ़ूंगी. मुझे पूरा भरोसा है कि वे सही का साथ देंगे, जैसे उन्होंने हमेशा दिया है."
आप की दूसरी लिस्ट जारी
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आप ने नौ उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है.
आप के दस उम्मीदवारों की सूची आज होगी जारी
आप हरियाणा प्रमुख सुशील गुप्ता के अनुसार 10 उम्मीदवारों की दूसरी सूची आज जारी की जाएगी. आप ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली सूची कर जारी की थी.
विनेश फोगाट ने किया चुनाव कार्यालय का उद्घाटन
जींद के जुलाना में विनेश फोगाट ने चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर हवन में भाग लिया. कांग्रेस ने जुलाना से विनेश फोगाट को अपना प्रत्याशी बनाया है.
हरियाणा स्वास्थ्य निदेशक का सरकारी नौकरी से इस्तीफा
स्वास्थ्य विभाग में डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेज के पद पर कार्यरत डॉ. कृष्ण कुमार ने सरकारी नौकरी से इस्तीफा दे दिया हैं. सूत्रों के मुताबिक वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे. रेवाड़ी जिले की बावल सीट से बीजेपी प्रत्याशी बना सकती है.
अपने नामांकन के पहले कुरुक्षेत्र में मीडिया से बात करते हुए हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि "लाडवा के लोग हमें यहां भारी मतों से जिताएंगे और अन्य विधानसभा सीट पर भी भारी बहुमत से जीतेंगे और भाजपा तीसरी बार सरकार बनाएगी."
लाडवा में बीजेपी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन
मुख्यमंत्री नायब सैनी आज लाडवा से नामांकन करने वाले हैं. नामांकन के पहले उन्होंने बीजेपी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया. इस अवसर पर आयोजित पूजा पाठ में भी भाग लिया.
ओमप्रकाश धनखड़ के चुनाव प्रचार में पहुंचे संजीव बालियान
पूर्व मंत्री संजीव बालियान झज्जर के बादली हलके के गांव माजरी में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं बादली से प्रत्याशी ओमप्रकाश धनखड़ का चुनाव प्रचार करने पहुंचे. दोनों किसान नेताओं का माजरी गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर ओमप्रकाश धनखड़ ने कांग्रेस नेताओं द्वारा हरियाणा प्रदेश में विकास के मुद्दे पर भाजपा को घेरने को लेकर भी जवाब दिया. ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि बादली समेत पूरे हरियाणा में नॉन स्टॉप विकास हुआ है. सड़कों का जाल बिछाया गया है. बदली को उपमंडल का दर्जा भी दिया गया है. भारतीय जनता पार्टी ने क्षेत्र का पूरा विकास किया है. वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने ओमप्रकाश धनखड़ की तारीफ करते हुए कहा कि ओमप्रकाश धनखड़ की बदौलत ही स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू किया गया है. इस दौरान गांव के सैकड़ो युवाओं ने भारतीय जनता पार्टी का दामन भी थामा.
सोनीपत में बाबा बालकनाथ
राजस्थान के तिजारा से विधायक और रोहतक मस्तनाथ मठ के मठाधीश बाबा बालक नाथ देर रात सोनीपत पहुंचे. बाबा बालक नाथ ने चुनाव को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बाबा बालकनाथ ने कार्यकर्ताओ को चुनाव को लेकर जीत का मंत्र दिया. उन्होंने कहा कि 5 अक्टूबर तक जोश के साथ बूथ स्तर तक कार्यकर्ता काम करें. हरियाणा बीजेपी में टिकट वितरण के बाद नेताओ के बगावती तेवरों पर उन्होंने कहा कि कमल का फूल एक ही, और मांगने वाले बहुत लेकिन मिलेगा तो एक को ही.
विनेश के फैसले से दुखी हूं- महावीर फोगाट
ओलंपियन पहलवान और जुलाना से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगट के चाचा महावीर फोगट ने चरखी दादरी में मीडिया से बात करते हुए कहा कि "उसने जो फैसला लिया है, उससे मैं दुखी हूं. लेकिन अगर उसने 2028 ओलंपिक के बाद यह फैसला लिया होता, तो बेहतर होता". उन्होंने कहा कि "विनेश फोगट की राजनीति में शामिल होने और चुनाव लड़ने की पहले कोई योजना नहीं थी. न तो बजरंग और न ही विनेश फोगट को इस बारे में कोई विचार था. मुझे नहीं पता कि कांग्रेस ने यह कैसे किया". वहीं बबीता फोगाट को भाजपा से टिकट न मिलने पर महावीर फोगट ने कहा कि "हर किसी को टिकट नहीं मिलता. पार्टी ने जो फैसला लिया है, वह सोच-समझकर लिया है. पार्टी जो फैसला लेगी, उसे स्वीकार करना चाहिए."
बीजेपी आज जारी कर सकती है उम्मीदवारों की लिस्ट
चंडीगढ़: आज किसी भी वक्त बीजेपी बचे हुए 23 उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है. पहली सूची में बीजेपी ने 67 उम्मीदवार घोषित किए थे, बाकि सभी 23 उम्मीदवारों के नाम बीजेपी आज घोषित कर सकती है. सोमवार की रात नई दिल्ली में बीजेपी कौर ग्रुप की अहम बैठक हुई थी.
कांग्रेस जारी कर सकती है उम्मीदवारों की चौथी सूची
हरियाणा में 12 सितंबर नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है. लिहाजा कांग्रेस भी बचे उम्मीदवारों की लिस्ट जल्द जारी कर सकती है. अभी तक कांग्रेस तीन सूची में 41 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि कल शाम तक बीजेपी बचे हुए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है.
आज बीजेपी का मेगा नॉमिनेशन, सीएम नायब सिंह सैनी समेत 21 उम्मीदवार करेंगे नामांकन
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी आज लाडवा विधानसभा सीट पर अपना नामांकन दाखिल करेंगे. पर्चा भरने से पहले मुख्यमंत्री पार्टी कार्यकर्ताओं और युवाओं के बीच जाकर उनसे संवाद करेंगे. कार्यक्रम में कद्दावर भाजपा नेता व सांसद नवीन जिंदल भी मुख्यमंत्री के साथ उपस्थित रहेंगे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, मनोहर लाल, डॉक्टर सतीश पूनिया, बिप्लब कुमार देब, मोहन लाल कौशिक समेत अनेक नेता मौजूद रहेंगे.
कैप्टन अभिमन्यु के नामांकन में शामिल होंगे सीएम
अपना नामांकन दाखिल करने के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी नारनौंद के लिए रवाना होंगे. वे कैप्टन अभिमन्यु के नामांकन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाएंगे.
सीएम समेत 21 भाजपा प्रत्याशी आज भरेंगे नामांकन
सीएम समेत भाजपा के 21 प्रत्याशी आज नामांकन दाखिल करेंगे. जहां अलग-अलग कार्यक्रमों में भाजपा के कई शीर्ष नेता उपस्थित रहेंगे. इनमें सढ़ौरा से बलवंत सिंह, यमुनानगर से घनश्याम दास अरोड़ा, थानेसर से सुभाष सुधा, गुहला से कुलवंत बाजीगर, इंद्री से रामकुमार कश्यप, पानीपत शहर से प्रमोद कुमार विज, खरखौदा से पवन खरखौदा, सोनीपत से निखिल मदान, रानियां से शीशपाल कंबोज, उकलाना से अनूप धानक, हांसी से विनोद भ्याना, हिसार से कमल गुप्ता, नलवा से रणधीर पनिहार, बाढड़ा से उमेद पटवास, दादरी से सुनील सांगवान, भिवानी से घनश्याम सराफ, बादशाहपुर से राव नरबीर सिंह, गुरुग्राम से मुकेश शर्मा, और पृथला से टेकचंद शर्मा शामिल हैं.
बीजेपी छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल पूर्व मंत्री प्रोफेसर छतरपाल सिंह
सोमवार को पूर्व मंत्री प्रोफेसर छतरपाल सिंह भाजपा छोड़ कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. छतरपाल ने पूर्व उप-प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल को हराया कर नाम कमाया था. उन्होंने विद्यार्थियों और युवाओं के लिए एक लंबी लड़ाई लड़ी है.