हरियाणा में बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुभाष बराला की गाड़ी भिवानी में शेरपुरा गांव के पास पेड़ से टकरा गई है. हादसे के चलते राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला को चोटें आई हैं. उन्हें हिसार के निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया है. लोहारू से हिसार जाते वक्त ये दुर्घटना हुई है.
Haryana Live: हरियाणा में बीजेपी सांसद की गाड़ी पेड़ से टकराई, 22 सितंबर को हरियाणा आएंगे योगी आदित्यनाथ, 23 सितंबर को अमित शाह भरेंगे हुंकार - HARYANA BREAKING NEWS - HARYANA BREAKING NEWS
Published : Sep 21, 2024, 9:49 AM IST
|Updated : Sep 21, 2024, 10:20 PM IST
हरियाणा की ताजा खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें. यहां आपको राजनीति से लकर क्राइम तक की हर खबर जानने को मिलेगी. इसके अलावा हरियाणा विधानसभा चुनाव से जुड़ी हर अपडेट आपको सबसे पहले यहां मिलेगी.
LIVE FEED
हरियाणा में बीजेपी सांसद सुभाष बराला की गाड़ी पेड़ से टकराई
22 सितंबर को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ आएंगे हरियाणा, असंध में करेंगे चुनावी रैली
करनाल :यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 22 सितंबर (रविवार) को करनाल के असंध विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए आएंगे. वे रविवार को दोपहर 2 बजे असंध की अनाज मंडी में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. यहां पर आकर वे बीजेपी के उम्मीदवार योगेंद्र राणा के लिए प्रचार करेंगे. आज पुलिस डिपार्टमेंट ने सीएम योगी आदित्यनाथ के सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया है. यूपी पुलिस के डीआईजी और करनाल पुलिस कप्तान समेत कई अधिकारी ने योगी आदित्यनाथ के हेलिपैड का मौके पर जाकर जायजा लिया.
23 सितंबर को हरियाणा आएंगे अमित शाह, टोहाना में भरेंगे हुंकार
फतेहाबाद टोहाना :23 सितंबर को टोहाना में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दौरा है. वे अनाज मंडी में रैली को संबोधित करेंगे. जिला उपायुक्त ने अमित शाह के दौरे को देखते हुए अनाज मंडी के 5 किलोमीटर में सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने इलाके में तुरंत प्रभाव से किसी भी प्रकार के ड्रोन/पैराग्लाइडर के उड़ान पर रोक लगा दी है. इसके अलावा इलाके में किसी भी तरीके के हथियार लेकर चलने पर भी प्रतिबंध रहेगा. वहीं पेट्रोल पम्पों पर बोतल और कैन में डीजल और पेट्रोल ले जाने पर भी रोक रहेगी.
अनिल विज का चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचे मनोहर लाल खट्टर
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अनिल विज के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए अंबाला कैंट बीजेपी ऑफिस पहुंचे हुए हैं. अंबाला पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. उनके यहां पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने बीजेपी जिंदाबाद और अनिल विज जिंदाबाद के नारे भी लगाए.
गन्नौर से कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप शर्मा का 'नौकरी वाला' वीडियो वायरल, नायब सैनी ने कसा तंज
सोनीपत: गन्नौर से कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप शर्मा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कुलदीप शर्मा कह रहे हैं "हुड्डा सरकार में 2 लाख नौकरियां लगेंगी. अगर कांग्रेस सरकार काई तो आपके गांव को 20 प्रतिशत ज्यादा नौकरियां मिलेगी. मैंने किसी अपने रिश्तेदार को नौकरी नहीं दी है. गांव के ही युवाओं को नौकरी पर मैंने लगाया है. 1700 बच्चों को मैंने नौकरी पर लगाया है."
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा 'कांग्रेस का ध्येय वाक्य. "लूटा था लूटेंगे नौकरी खर्ची-पर्ची से बांटी थी बाटेंगे" ये हैं गन्नौर से कांग्रेस के प्रत्याशी कुलदीप शर्मा जी। मुझे लगता है जिस प्रकार टिकटार्थियों से आवेदन के साथ कांग्रेस ने 20 हजार रुपए लिए थे। उसी तरह टिकट देने के बाद खर्ची-पर्ची का ठेका भी दे दिया है। जो लोग खुले आम बोलने में शर्म नहीं कर रहे, यकीन मानिए उन्हें करने में कोई शर्म नहीं आयेगी। युवाओं नौकरी बचाओ कांग्रेस से हाथ छुड़ाऔ।'
भूपेंद्र हुड्डा का दावा- हरियाणा में बनेगी कांग्रेस की सरकार
झज्जर में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस प्रत्याशी गीता भुक्कल के समर्थन में चुनाव प्रचार किया और लोगों से वोट की अपील की. भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि इस बार प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी. सरकार बनते ही सभी वादे पूरे करेंगे. बीजेपी पर निशाना साधते हुए भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार में अपराध बढ़ा है. हमारे समय में प्रति व्यक्ति आय में, खेल खिलाड़ियों में, रोजगार देने के मामले में हरियाणा नंबर वन था.
कुमारी सैलजा की नाराजगी पर बोले पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष राजा वडिंग- कांग्रेस में सब एकजुट हैं
सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के प्रचार से दूरी बनाई हुई है. इस मुद्दे पर पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष राजा वडिंग ने कहा कि कुमारी सैलजा किसी से भी नाराज नहीं हैं. किसी भी नेता में मतभेद हो सकते हैं. कांग्रेस पार्टी में किसी भी नेता में नाराजगी नहीं होती है. पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर राजा वडिंग ने कुमारी सैलजा की नाराजगी का ठीकरा मीडिया पर फोड़ा. उन्होंने कहा कि ये मीडिया की बनाई खबर है. कांग्रेस में सब एकजुट हैं.
आप की जरुरत नहीं- राशिद अल्वी
आप के समर्थन के बिना हरियाणा में किसी की सरकार नहीं बनने के अरविंद केजरीवाल के बयान पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया सामने आयी है. कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा है कि "कांग्रेस पार्टी को हरियाणा में किसी की जरूरत नहीं है. कांग्रेस हरियाणा में सरकार बनाएगी".
25 सितंबर को आएंगे पीएम नरेन्द्र मोदी
विधानसभा चुनाव प्रचार को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी फिर हरियाणा आने वाले हैं. पीएम नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को सोनीपत के गोहाना में जनसभा को संबोधित करेंगे.
अंबाला में चार छात्राएं लापता
अंबाला में एक साथ 8वीं कक्षा की 4 छात्राओं के लापता होने की सूचना से सनसनी फैल गयी है. देर रात परिजन छात्राओं को ढूंढने के लिए पुलिस के पास पहुंचे. प्राथमिक जांच के अनुसार इन सभी बच्चियों को किसी गाड़ी में जाते हुए देखा गया है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी की मदद से इन्हें ढूंढने की कोशिश में लगी हुई है.
क्या बीजेपी में शामिल होंगी कुमारी सैलजा?
कुमारी सैलजा की नाराजगी की खबरों के बीच हरियाणा का राजनीतिक माहौल और गर्म हो गया है. कुमारी सैलजा के समर्थन में बीजेपी के कई नेताओं के बयान आ रहे हैं. चर्चा उनके बीजेपी में शामिल होने तक की होने लगी है. करनाल में मीडिया ने जब केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल से कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा और रणदीप सिंह सुरजेवाला के भाजपा में शामिल होने का सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि "यह संभावनाओं की दुनिया है और संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता. सही समय आने पर आपको सब पता चल जाएगा."
कुमारी सैलजा की नाराजगी से कांग्रेस में हड़कंप
कुमारी सैलजा की नाराजगी से कांग्रेस में खलबली मच गयी है. राजनीतिक मामलों के जानकारों के अनुसार टिकट आवंटन के दौरान हुई अनदेखी और अभद्र टिप्पणियों से कुमारी सैलजा नाराज हैं. विधानसभा की 90 में से 72 सीटों पर भूपेन्द्र हुड्डा के करीबियों को टिकट दिये गये हैं. टिकट आवंटन में हुड्डा गुट की चली थी. कुमारी सैलजा के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी के लेकर हरियाणा का दलित समाज पहले ही कांग्रेस के बहिष्कार का ऐलान कर चुका है. राजनीतिक प्रेक्षकों का मानना है कि प्रदेश की 21 विधानसभा सीटों पर कुमारी सैलजा की मजबूत पकड़ है. उनकी नाराजगी इन सभी सीटों पर कांग्रेस को भारी पड़ सकती है.
जेजेपी-एएसपी की चुनावी सभा
जेजेपी अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला की आज पिहोवा और कलायत विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों में जनसभा है. वहीं पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटालाऔर एएसपी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद नरवाना और उचाना विधानसभा क्षेत्र में कई सभाओं को संबोधित करेंगे और आम लोगों से मिलेंगे. जेजेपी-एएसपी उम्मीदवार दिग्विजय चौटाला और नैना चौटाला का डबवाली में चुनाव प्रचार का कार्यक्रम है.
दीपेन्द्र हुड्डा की सभा
आज चुनाव प्रचार को लेकर कांग्रेस नेता दीपेन्द्र हुड्डा के कई जगहों में जनसभा आयोजित है. पुंडरी, गन्नोर, राई विधानसभा क्षेत्र में दीपेन्द्र हुड्डा की जनसभा है.
सोनीपत में 50 लाख रुपये बरामद
विधानसभा चुनाव के माहौल में राज्य के कई हिस्सों में बड़ी मात्रा में रुपये बरामद हो रहे हैं. इसी क्रम में सोनीपत में 50 लाख रुपये की नगदी पकड़ी गयी है. सोनीपत गोहना रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान ब्लैक कलर की क्रेटा गाड़ी से 50 लाख रुपये बरामद किये गये. स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) व पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई में पैसे बरामद किये गये. कार सवार ने अपनी पहचान जींद की बक्शी कॉलोनी निवासी सुरेंद्र के रूप में दी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. आयकर विभाग की टीम को भी जानकारी दे दी गयी है.
फरीदाबाद में मनोज तिवारी
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी आज शाम फरीदाबाद आएंगे. वे तिगांव विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी राजेश नागर के पक्ष में वोट मांगेंगे. इस्माइलपुर, नवीन नगर, दुर्गा बिल्डर, सूर्या विहार समेत कई कॉलोनी में उनके प्रोग्राम तय हैं. इसे पूर्वांचल वोटरों को साधने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है. दिल्ली से सटे इन कॉलोनी में पूर्वांचल के लाखों वोटर रहते हैं.
पंचकूला में सीएम नायब सैनी की सभा
मुख्यमंत्री नायब सैनी आज बरवाला में दोपहर साढ़े 3 बजे पंचकूला विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी ज्ञान चंद गुप्ता के प्रचार में जन आशीर्वाद रैली को संबोधित करेंगे.
हरियाणा के रेवाड़ी और रोहतक में रोड शो करेंगे पंजाब के सीएम भगवंत मान
पंजाब के सीएम भगवंत मान आज हरियाणा दौरे पर रहेंगे. यहां वो पार्टी के प्रत्याशियों के लिए रोड शो करेंगे. दोपहर साढ़े बारह बजे भगवंत मान रेवाड़ी में रोड शो करेंगे. दोपहर बाद वो साढ़े तीन बजे रोहतक के महम में रोड शो करेंगे.