हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदय भान का बड़ा खुलासा, बताया कब आएगी कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट - Etv Bharat Exclusive - ETV BHARAT EXCLUSIVE

Uday Bhan on Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए हरियाणा बीजेपी सभी दस लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है. वहीं कांग्रेस का उम्मीदवारों पर मंथन जारी है. इसी मुद्दे पर ईटीवी भारत के साथ हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने खास बातचीत की.

Uday Bhan on Lok Sabha Election 2024
Uday Bhan on Lok Sabha Election 2024

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 31, 2024, 10:01 AM IST

ईटीवी भारत पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदय भान का बड़ा खुलासा

चंडीगढ़: हरियाणा में छठे चरण में 25 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा. एक तरफ बीजेपी सभी दस लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है. वहीं कांग्रेस का उम्मीदवारों पर मंथन जारी है. इसके अलावा जननायक जनता पार्टी और इनेलो भी उम्मीदवारों के नाम पर मंथन कर रही है. इन सभी मुद्दों पर ईटीवी भारत के साथ हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान ने खास बातचीत की.

सवाल: कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवारों की सूची जब तक आ सकती है? क्या उम्मीदवारों को लेकर मंथन हो गया है?

जवाब- मैं समझता हूं कि अप्रैल के पहले सप्ताह तक उम्मीदवारों की सूची आ जाएगी. उम्मीदवारों को लेकर पार्टी का मंथन लगातार जारी है. जब मंथन पूरा हो जाएगा, तो उम्मीदवारों की सूची भी सामने आ जाएगी.

सवाल- चर्चा है कि पार्टी के दिग्गज नेता चुनाव मैदान में उतरना नहीं चाह रहे हैं, क्या पार्टी दिग्गज नेताओं को चुनाव मैदान में उतारेगी?

जवाब- पता नहीं, मीडिया किन नेताओं को दिग्गज मानती हैं, हमारे जो भी नेता चुनाव लड़ेंगे, वो दिग्गज ही होंगे. हम सभी दिग्गज नेताओं को चुनाव मैदान में उतरेंगे, जो जीतने वाले होंगे. हम सभी सीटों पर चुनाव जीतेंगे.

सवाल- जननायक जनता पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है. उनको लेकर आपकी क्या राय है?

जवाब- जमा जीरो पार्टी और वोट काटू पार्टी और कुछ नहीं.

सवाल- कांग्रेस के कई बड़े चेहरे बीजेपी में जा रहे हैं. उनको लेकर आप क्या कहेंगे?

जवाब- कांग्रेस के कोई भी नेता बीजेपी में नहीं जा रहे हैं, वो नेता जा रहे हैं जो ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स से डरे हुए हैं. सारे देश में जा रहे हैं, सभी पार्टियों से जा रहे हैं. ऐसी कमजोर आदमी चले जाए तो बेहतर. यहां तो लड़ाके लोग चाहिए, मजबूत चाहिए, संघर्ष करने वाले चाहिए. जो इस झूठी और जुमलेबाज सरकार से निजात दिला सके. जो देश में आज अघोषित इमरजेंसी लगी है, उससे निजात दिला सके. मजबूत चेहरे वही होंगे कांग्रेस में जो लड़ाका होंगे.

सवाल- इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कांग्रेस पार्टी को नोटिस जारी किया है पार्टी के खाते भी सीज हुए हैं. इसको लेकर क्या कहेंगे?

जवाब- इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये पार्टी (बीजेपी) कितने निचले स्तर पर जाकर काम कर सकती है. जब देश में चुनाव होने हैं, आचार संहिता लगी है, तो मुख्य विपक्षी पार्टी के खाते सीज किए गए हैं. जिससे कि हम चुनाव नहीं लड़ सके. ये कितनी भी साजिश कर लें, जनता इनको सबक सिखाएगी और कांग्रेस पार्टी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी.

सवाल- दिल्ली में 31 मार्च को होने वाली रैली को लेकर क्या तैयारी है?

जवाब- दिल्ली में इंडिया गठबंधन की जबरदस्त रैली होगी. जिस तरीके से विपक्ष के नेताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है. अरविंद केजरीवाल हों या फिर हेमंत सोरेन. जिस तरीके से विपक्ष के लोगों को दबाया जा रहा है और इलेक्शन कमीशन ने कान में तेल डालकर दिया हुआ है. ये सारे लोग देख रहे हैं. संवैधानिक संस्थाओं को दबाया जा रहा है. उनकी क्रेडिबिलिटी पर सवालिया निशान लग रहा है. जनता सब कुछ देख रही है और वो चुनाव में सबक सिखाएगी.

सवाल- राव बहादुर सिंह ने जो दीपेंद्र हुड्डा को लेकर आरोप लगाए हैं कि वो टिकट बांटते फिरते हैं. इस पर आप क्या कहेंगे?

जवाब- राव बहादुर सिंह क्या कहते हैं. वो एक बार विधायक बने हैं. अब कौन किसके बारे में क्या कहता है. हमारी पार्टी में टिकट मिलने का एक कायदा है. पार्टी की टिकट केंद्रीय चुनाव समिति तय करती है. स्क्रीनिंग कमेटी होती है. प्रदेश इलेक्शन कमेटी होती है. दीपेंद्र का नाम लेकर ये जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. बाकायदा एक पैनल होता है. क्या अभी किसी की टिकट फाइनल हो गई है? उनको संतोष नहीं था, सब्र नहीं था या फिर उनको कोई लालच होगा. उनको जेजेपी वालों ने कुछ दिया होगा, या बीजेपी का प्रेशर होगा. इसके बारे में तो वो ही बता सकते हैं. दीपेंद्र हुड्डा ना पार्टी के अध्यक्ष हैं, ना नेता विपक्ष हैं, ना स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य हैं. ऐसा आरोप लगाना छोटी मानसिकता का प्रमाण है.

सवाल- बीजेपी कह रही है कि कांग्रेस डरी हुई है. इसलिए उम्मीदवार नहीं उतार रही है, क्या कहेंगे?

जवाब- वो क्या आरोप लगाते हैं. हम उनके हिसाब से नहीं चलेंगे. अभी बहुत समय है. 29 अप्रैल तक नामांकन होने हैं, छह मई तक चलेंगे. अप्रैल के पहले सप्ताह तक हमारी उम्मीदवार मैदान में उतर जाएंगे. इलेक्शन लड़ने के लिए दो सप्ताह मिलते हैं अभी तो ढाई महीना है.

ये भी पढ़ें- क्या सिरसा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी कुमारी सैलजा? सुनिए क्या जवाब दिया - KUMARI SELJA ON CONGRESS CANDIDATE

ये भी पढ़ें- हरियाणा में क्या इस बार भी पूरा होगा बीजेपी का 'मिशन-10', जानिए कौन सी रणनीति बना रही पार्टी - BJP MISSION 10 IN HARYANA

ABOUT THE AUTHOR

...view details