पंचकूला:हरियाणा की नायब सरकार ने हरियाणा दिवस पर शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा फैसला लिया है. प्रदेश सरकार ने शिक्षा विभाग में 400 से अधिक शिक्षकों को प्रिंसिपल के पद पर पदोन्नत किया है. इनके अलावा 707 नवनियुक्त क्लर्कों को भी विभिन्न स्कूल अलॉट किए गए हैं.
400 से अधिक शिक्षक बने प्रिंसिपल: प्रदेश के 400 से अधिक शिक्षकों को प्रिंसिपल पद पर पदोन्नत किया गया है. इससे शिक्षकों के काम करने के तरीके में बदलाव देखने को मिल सकता है. इनके अलावा नवनियुक्त क्लर्कों को स्कूल अलॉट होने से दस्तावेजी कामकाज में तेजी आ सकेगी.
मजबूत बदलाव की उम्मीद:हरियाणा सरकार के उक्त फैसलों से शिक्षा के क्षेत्र में स्कूल स्तर पर व्यवस्था को मजबूत बनाने में मदद मिल सकेगी. जहां एक ओर नवनियुक्त क्लर्कों की तैनाती से स्कूलों की प्रशासनिक व्यवस्था में सुधार की उम्मीद जगी है. वहीं, 374 योग्य और अनुभवी पीजीटी को प्रिंसिपल पद पर पदोन्नत कर उनके अनुभव का फायदा उठाने की योजना तैयार की गई है.
एक साथ 36 अधिकारियों का तबादला:हरियाणा में बीती 30 अक्टूबर को प्रदेश सरकार ने 36 अधिकारियों का एकसाथ तबादला किया था. इनमें जींद को एसपी का अंबाला रेलवे में, यमुनानगर के एसपी गंगाराम पूनिया का करनाल, शशांक कुमार सावन को जिला हिसार का एसपी बनाया गया. करनाल के एसपी मोहित हांडा को गुरुग्राम को डीसीपी क्राइम, गुरुग्राम के डीसीपी नीतीश अग्रवाल को भिवानी का एसपी बनाया गया. जबकि एसपी दादरी पूजा को एसपी महेंद्रगढ़ की जिम्मेदारी सौंपी गई.