हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा शिक्षकों के लिए खुशखबरी, 400 से अधिक शिक्षकों का किया गया प्रमोशन - HARYANA TEACHERS PROMOTION

हरियाणा सरकार ने टीचरों को प्रमोशन दिया है. यहां कुल 400 सौ से ज्यादा शिक्षक प्रिंसिपल बने हैं.

Generosity of Haryana CM Nayab
हरियाणा शिक्षकों के लिए खुशखबरी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 2, 2024, 11:54 AM IST

पंचकूला:हरियाणा की नायब सरकार ने हरियाणा दिवस पर शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा फैसला लिया है. प्रदेश सरकार ने शिक्षा विभाग में 400 से अधिक शिक्षकों को प्रिंसिपल के पद पर पदोन्नत किया है. इनके अलावा 707 नवनियुक्त क्लर्कों को भी विभिन्न स्कूल अलॉट किए गए हैं.

400 से अधिक शिक्षक बने प्रिंसिपल: प्रदेश के 400 से अधिक शिक्षकों को प्रिंसिपल पद पर पदोन्नत किया गया है. इससे शिक्षकों के काम करने के तरीके में बदलाव देखने को मिल सकता है. इनके अलावा नवनियुक्त क्लर्कों को स्कूल अलॉट होने से दस्तावेजी कामकाज में तेजी आ सकेगी.

मजबूत बदलाव की उम्मीद:हरियाणा सरकार के उक्त फैसलों से शिक्षा के क्षेत्र में स्कूल स्तर पर व्यवस्था को मजबूत बनाने में मदद मिल सकेगी. जहां एक ओर नवनियुक्त क्लर्कों की तैनाती से स्कूलों की प्रशासनिक व्यवस्था में सुधार की उम्मीद जगी है. वहीं, 374 योग्य और अनुभवी पीजीटी को प्रिंसिपल पद पर पदोन्नत कर उनके अनुभव का फायदा उठाने की योजना तैयार की गई है.

एक साथ 36 अधिकारियों का तबादला:हरियाणा में बीती 30 अक्टूबर को प्रदेश सरकार ने 36 अधिकारियों का एकसाथ तबादला किया था. इनमें जींद को एसपी का अंबाला रेलवे में, यमुनानगर के एसपी गंगाराम पूनिया का करनाल, शशांक कुमार सावन को जिला हिसार का एसपी बनाया गया. करनाल के एसपी मोहित हांडा को गुरुग्राम को डीसीपी क्राइम, गुरुग्राम के डीसीपी नीतीश अग्रवाल को भिवानी का एसपी बनाया गया. जबकि एसपी दादरी पूजा को एसपी महेंद्रगढ़ की जिम्मेदारी सौंपी गई.

इनके अलावा एसपी हांसी मसूद अहमद को डीसीपी क्राइम फरीदाबाद, अंबाला रेलवे के एसपी राजीव देशवाल को एसपी यमुनानगर, एसपी हिसार दीपक साहरण को डीएसपी हेडक्वार्टर झज्जर के अतिरिक्त डीसीपी क्राइम झज्जर का चार्ज, डीसीपी क्राइम हमिंदर कुमार मीणा को एसपी हांसी, आईपीएस मनीशा चौधरी को एंटी करप्शन ब्यूरो हरियाणा, रोहतक के एसपी हिंमाशु गर्ग को एआईजी प्रशासनिक लगाया गया है.

23 इंस्पेक्टर, डीएसपी का प्रमोशन: हरियाणा में एकसाथ 36 अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश के बाद 23 इंस्पेक्टरों को पदोन्नत कर डीएसपी बनाया गया. इन अधिकारियों में शक्ति सिंह, सुरेश कुमार, कमलदीप राणा, जगजीत सिंह, अमित बेनीवाल, दलीप सिंह, जोगेंद्र सिंह, देवेंद्र नैन सहित अन्य शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:चंडीगढ़ प्रशासन ने इंजीनियरिंग विभाग के कई कर्मचारियों को दिया पदोन्नति का तोहफा

ये भी पढ़ें:पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल, 23 इंस्पेक्टरों को मिला प्रमोशन, DSP बनाया गया, 36 अधिकारियों का तबादला

ABOUT THE AUTHOR

...view details