करनाल: राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान करनाल में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 17वीं किस्त के स्थानांतरित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की. एक सवाल के जवाब में सीएम नायब सैनी ने कहा कि रंजीत चौटाला मंत्रिमंडल में बने रहेंगे. आपको बता दें कि रणजीत चौटाला निर्दलीय विधायक के पद से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए थे. जिसके बाद पार्टी ने रणजीत चौटाला को हिसार लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था.
मंत्रिमंडल में बने रहेंगे रणजीत चौटाला: हिसार लोकसभा सीट से रणजीत चौटाला की हार हुई है. जिसके बाद ये चर्चा जोरों पर है कि शायद रणजीत चौटाला अब मंत्रिमंडल का हिस्सा ना रहें, क्योंकि अब उनके पास विधायक पद नहीं है. इस सवाल पर सीएम नायब सैनी ने कहा कि वो 6 महीने तक पद पर बिना चुनाव लड़े रह सकते हैं. जब उनसे सवाल किया गया कि हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बनने में रामविलास शर्मा का नाम आ रहा है. इस पर उन्होंने कहा कि ये केंद्रीय नेतृत्व का काम है.
दिल्ली जल मामले पर दी प्रतिक्रिया: दिल्ली जल मामले पर सीएम नायब सैनी ने कहा कि कहा दस वर्षों में दिल्ली सरकार ने व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया. अभय चौटाला ने करनाल में बयान दिया था कि दिल्ली हरियाणा पर यमुना का पानी कम करने का आरोप लगा रही है. ऐसे में हरियाणा को एसवाईएल का पानी नहीं देने की एवज में यमुना नदी का पानी बंद कर देना चाहिए. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस, इनेलो और आप पार्टी ने मिलकर चुनाव लड़ा है. ये सबने देखा है. जनता जानती है कि कौन किससे मिला हुआ है.