चंडीगढ़: हरियाणा लोक सेवा आयोग ने हरियाणा सिविल सर्विसेज (एक्स. बीआर) और संबंध सेवा परीक्षा-2023 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. जिसमें कुल 112 उम्मीदवारों का चयन हुआ है. ये नतीजे हरियाणा लोक सेवा आयोग ने 30 व 31 मार्च 2024 को मुख्य परीक्षा और 10 जून से 14 जून 2024 तक व्यक्तित्व साक्षात्कार और मौखिक परीक्षा के परिणाम के आधार पर घोषित किए गए हैं.
नियुक्ति के लिए अनुशंसित उम्मीदवारों की योग्यता सूची: हरियाणा सिविल सर्विसेज (एक्स. बीआर), डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस, आबकारी एवं कराधान अधिकारी, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक, सहायक रजिस्ट्रार को ऑपरेटिव सोसायटी, सहायक आबकारी एवं कराधान अधिकारी, ब्लॉक विकास एवं पंचायत अधिकारी, यातायात प्रबंधक, जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी, सहायक इंप्लॉयमेंट अधिकारी, ए क्लास नायब तहसीलदार.
किस श्रेणी में कितने पद: सामान्य श्रेणी 55 पदों में से 4 PwBD-VH, 3 PwBD-OH, 1 PwBD-ID/MD, 2 PwBD-HH और 1 ESM का शामिल है. इनके अलावा SC के 22, BC(A) के 19, BC(B) के 7 EWS के 9, जिसमें 1 PwBD-OH शामिल है. ऐसे कुल 112 पदों के लिए नियुक्ति हुई है. एचपीएससी ने स्पष्ट किया है कि रिजल्ट तैयार करते समय पूरी सावधानी बरती गई है. हालांकि किसी भी अनजाने त्रुटि से इंकार नहीं किया जा सकता. आयोग किसी भी त्रुटि को बाद के चरण में सुधार का अधिकार सुरक्षित रखता है. ये परिणाम आयोग की वेबसाइट http://hpsc.gov.in पर भी उपलब्ध है.