अंबाला: किसानों ने आज एक बार फिर दिल्ली कूच का ऐलान किया है. 101 किसानों का जत्था दिल्ली जाने की तैयारी में है. जिस पर हरियाणा कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. विज ने कहा कि किसानों की र्चा सुप्रीम कोर्ट में चल रही है. सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है कि किसानों के साथ जो चर्चा चल रही है, वह ट्रैक पर है. उसके लिए हमें थोड़ा समय चाहिए और किसानों के थोड़े समय के लिए अपना आंदोलन स्थगित कर देना चाहिए. वहीं, विज ने कहा कि मुझे भी लगता है कि किसानों को सुप्रीम कोर्ट की राय मान लेनी चाहिए.
प्रियंका गांधी पर विज का पलटवार: इसके अलावा, विज ने प्रियंका गांधी द्वारा दिए बयान पर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि जो कांग्रेसी संविधान की लाल किताब लिए घूम रहे हैं, वो आपातकाल में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने संविधान को छलनी किया था. इस किताब पर उस खून का रंग है, संविधान की आत्मा के साथ छेड़छाड़ की गई थी. बाबा साहब ने जो संविधान बनाया उसमे धर्मनिरपेक्षता और समाजवाद शब्द नहीं था.