हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसानों के दिल्ली कूच पर विज का बयान, बोले- 'सुप्रीम कोर्ट की बात मानें किसान', प्रियंका गांधी पर भी किया पलटवार - ANIL VIJ ON FARMERS

किसानों के दिल्ली कूच पर हरियाणा कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया दी है. साथ ही प्रियंका गांधी पर भी निशाना साधा.

Anil Vij on farmers Delhi march
Anil Vij on farmers Delhi march (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 14, 2024, 1:28 PM IST

Updated : Dec 14, 2024, 2:21 PM IST

अंबाला: किसानों ने आज एक बार फिर दिल्ली कूच का ऐलान किया है. 101 किसानों का जत्था दिल्ली जाने की तैयारी में है. जिस पर हरियाणा कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. विज ने कहा कि किसानों की र्चा सुप्रीम कोर्ट में चल रही है. सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है कि किसानों के साथ जो चर्चा चल रही है, वह ट्रैक पर है. उसके लिए हमें थोड़ा समय चाहिए और किसानों के थोड़े समय के लिए अपना आंदोलन स्थगित कर देना चाहिए. वहीं, विज ने कहा कि मुझे भी लगता है कि किसानों को सुप्रीम कोर्ट की राय मान लेनी चाहिए.

प्रियंका गांधी पर विज का पलटवार: इसके अलावा, विज ने प्रियंका गांधी द्वारा दिए बयान पर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि जो कांग्रेसी संविधान की लाल किताब लिए घूम रहे हैं, वो आपातकाल में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने संविधान को छलनी किया था. इस किताब पर उस खून का रंग है, संविधान की आत्मा के साथ छेड़छाड़ की गई थी. बाबा साहब ने जो संविधान बनाया उसमे धर्मनिरपेक्षता और समाजवाद शब्द नहीं था.

Anil Vij on farmers Delhi march (Etv Bharat)

कांग्रेस पर विज का हमला: विज ने कहा कि बाबा साहब भी ये शब्द लिख सकते थे, लेकिन उन्होंने नहीं लिखा. उस वक्त की तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी ने संविधान के मूल भाव को बदल दिया था और संविधान जख्मी हुआ है. उसे उस संविधान का खून लगा हुआ है. बता दें कि कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने बयान दिया था कि 'मोदी को संविधान समझ नहीं आया, यह कोई संघ की किताब नहीं है'.

ये भी पढ़ें:राकेश टिकैत ने बताई दिल्ली को घेरने की रणनीति, जांगड़ा के विवादित बयान पर भी किया पलटवार

ये भी पढ़ें:101 किसानों का जत्था कल एक बार फिर करेगा दिल्ली कूच की कोशिश, किसान नेता बोले- बीजेपी जांगड़ा को पार्टी से निकाले

Last Updated : Dec 14, 2024, 2:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details