हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने किया परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान, जानें कब से शुरू हो रही हैं परीक्षाएं - HARYANA BOARD OF SCHOOL EDUCATION

हरियाणा में सीनियर सेकेंडरी व डीएलएड प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान हो गया है.

Haryana Board of School Education
Haryana Board of School Education (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 18 hours ago

भिवानी:हरियाणा शिक्षा बोर्ड द्वारा सेकेंडरी, सीनियर सेकेंडरी व डीएलएड प्रथम व द्वितीय वर्ष-2022 की रि-अपीयर परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान किया गया है. हरियाणा शिक्षा बोर्ड के उप सचिव ओम प्रकाश निंबिवाल ने बताया कि ये परीक्षाएं 27 फरवरी से संचालित होंगी और 21 मार्च तक चलेंगी. परीक्षाओं की डेट शीट हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट बीएसईएच डॉट ओरआरजी डॉट इन पर अपलोड कर दिया गया है.

28 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं:ओमप्रकाश निंबिवाल ने बताया कि सेकेंडरी की परीक्षाएं 28 फरवरी से शुरू होंगी और 19 मार्च तक संचालित होंगी. सीनियर सेकेंडरी की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होंगी और 2 अप्रैल तक चलेगी. वहीं, डीएलएड की परीक्षाएं भी 27 फरवरी से शुरू होंगी और 21 मार्च तक चलेंगी. उन्होंने बताया कि परीक्षाएं एक ही सत्र में दोपहर 12.30 बजे से शाम 3.30 बजे तक चलेगी.

Haryana Board of School Education (Etv Bharat)

1500 परीक्षा केंद्र स्थापित: वहीं, उन्होंने बताया कि 5 लाख के करीब परीक्षार्थी 10वीं और 12वीं की परीक्षा देंगे. जिसके 1500 के करीब परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के उप सचिव ओमप्रकाश निंबिवाल ने बताया कि अधिक जानकारी के लिए परीक्षार्थी समय-समय पर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइड पर विजिट जरुर करें. बोर्ड सचिव ने सभी विद्यार्थियों को संदेश दिया कि वे बोर्ड परीक्षाओं के दृष्टिकत मेहनत व लगन से तैयारी करते हुए तनाव मुक्त परीक्षा दें. उन्होंने विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को परीक्षाओं में सफलता के लिए शुभकामनाएं भी दी है.

ये भी पढ़ें:7 और 8 दिसंबर को होगी हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा, हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड ने एक से ज्यादा आवेदन करने वालों से मांगा स्पष्टीकरण

ये भी पढ़ें:स्कूली बच्चों का शैतानी कारनामा! साइंस टीचर की कुर्सी के नीचे रिमोट से फोड़ा पटाखा, शिक्षा विभाग ने लिया सख्त एक्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details