हिसार:बीजेपी का सियासी दांव हर किसी को चौंकाने वाला होता है. हरियाणा के सीएम सैनी भी आगामी रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं. इस बीच सीएम सैनी का फोकस जाटों पर है. हरियाणा में बीजेपी अब जाटों को अपने पाले में लेने का प्रयास कर रही है. यही कारण है कि आज सीएम जाट शिक्षण संस्थान में शिरकत करेंगे.
21 साल बाद कोई CM होंगे चीफ गेस्ट:खास बात यह है कि पिछले 21 साल से कोई सीएम इस शिक्षण संस्थान के शताब्दी समारोह में शामिल नहीं हुए. सीएम नायब आज यहां बतौर चीफ गेस्ट शामिल हो रहे हैं. इससे पहले पूर्व सीएम चौधरी भजनलाल और ओमप्रकाश चौटाला इस शिक्षण संस्थान के समारोह में शामिल हुए थे. साल 2003 में ओमप्रकाश चौटाला इसमें शामिल हुए थे. 21 साल बाद अब सीएम सैनी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
सीएम के सामने रखी जाएगी ये मांग:कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा करेंगे. इस बारे में जाट संस्था के प्रधान दिलदार पूनिया ने जानकारी दी कि जाट कॉलेज में बीएससी नर्सिंग, बीएमसी आयुर्वेंद, जीएनएम और एमएससी कोर्स शुरू करने की मांग सीएम के सामने रखी जाएगी. साथ ही लॉ कॉलेज में नए कोर्स शुरू करने और जाट कॉलेज में ही कबड्डी, कुश्ती और फुटबॉल की खेल नर्सरी खोलने की मांग सीएम से की जाएगी.