हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गढ़ में गरजे हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष, बोले- रामलला को लेकर राजनीति कर रही कांग्रेस - Nayab Singh Saini Ram Mandir

Haryana Bjp Chief Attacks Congress: नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के विधानसभा क्षेत्र पहुंचे हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने लोकसभा चुनाव से कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हरियाणा में 8 सीटें जीतने का झूठा दावा कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रामलला को लेकर भी कांग्रेस राजनीति कर रही है. जनता सब कुछ समझ रही है. एक बार फिर से प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर बीजेपी जीत दर्ज करेगी. इसके अलावा नायब सिंह सैनी ने आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधा.

Haryana Bjp Chief Attacks Congress Nayab Singh Saini Ram Mandir Indi Alliance
नायब सिंह सैनी का कांग्रेस पर हमला

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 29, 2024, 6:40 AM IST

Updated : Jan 29, 2024, 7:04 AM IST

नायब सिंह सैनी का कांग्रेस पर हमला

रोहतक:हरियाणा के रोहतक पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पर जमकर हमला किया है. उन्होंने पहले की कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी ने नहीं बल्कि कांग्रेस ने राम मंदिर को लेकर राजनीति की.

रोहतक में भ्रष्टाचार की नहर:हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि पहले रोहतक से भ्रष्टाचार की नहर चलती थी, हर चीज में भ्रष्टाचार देखने को मिलता था. साल 2014 से पहले किसानों की फसल खराब होने पर उन्हें 2 रुपए, 5 रुपए का चेक दिया गया, कइयों को ये चेक तक नहीं मिलता था. लोग दफ्तरों के चक्कर लगाते रहते थे. वहीं आज के दौर की बात करे तो सरकार ने आज की तारीख में 11 हजार करोड़ रुपए फसल खराब होने पर किसानों के खाते में भेजे हैं. पहले नौकरी के लिए बोली लगती थी, रेट निकाले जाते थे. वहीं आज बिना पर्ची और खर्ची के नौकरियां मिल रही हैं. पब्लिक ने ये देखा है कि जहां कांग्रेस की सरकार आई है, वहां भ्रष्टाचार की गति तेज हुई है और जब बीजेपी की सरकार बनी है तो वहां विकास ने रफ्तार पकड़ी है.

नीतीश ने शपथ लेने का रिकॉर्ड बनाया:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने शपथ लेने का रिकॉर्ड बनाया है. साथ ही इंडी गठबंधन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन बेमेल गठबंधन है, देश के लोग उन्हें अच्छे से जानते हैं.

दोहरी राजनीति करते हैं अरविंद केजरीवाल :वहीं उन्होंने एसवाईएल मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि किसानों ने रोहतक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का घेराव किया था. वे भगवंत मान को साथ लेकर आए थे. लोगों ने उनसे एसवाईएल का पानी लाने की मांग की थी. अरविंद केजरीवाल दोहरी राजनीति करते हैं, वे पूरी तरह भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं.

रामलला को लेकर राजनीति कर रही कांग्रेस- नायब सिंह सैनी: इसके साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भी कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. नायब सिंह सैनी के कहा कि रामलला को लेकर कांग्रेस राजनीति कर रही है. सुप्रीम कोर्ट में एफिडेविट देकर कांग्रेस ने कहा था कि रामसेतु और रामायण काल्पनिक है. कांग्रेस ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मिले न्योते को भी ठुकरा दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो राम का नहीं है, वो किसी काम का नहीं है. उन्होंने कहा कि चुनाव में राम मंदिर मुद्दा नहीं होगा, बल्कि राम मंदिर 140 करोड़ लोगों की भावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ही संभव हो पाया है कि उन्होंने रामलीला की प्राण प्रतिष्ठा की है.

बीजेपी जीतेगी प्रदेश की सभी लोकसभा सीटें- नायब सिंह सैनी: नायब सिंह सैनी ने कहा कि कांग्रेस बेवजह झूठ फैला रही है और हरियाणा में कांग्रेस की लोकसभा की 8 सीटें जीतने का दावा कर रही है. यह पूरी तरह से झूठ है. बीजेपी 10 की 10 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान सनातनियों का देश है. इसलिए भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले लोगों की लिस्ट बड़ी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नॉन परफॉर्मेंस नेताओं के बारे में संसदीय बोर्ड फैसला करेगी कि वह चुनाव लड़ेंगे या नहीं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी चिड़ी गांव में ग्रामीणों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम सुनने पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें:सीएम मनोहर लाल का INDI गठबंधन पर निशाना, कहा- दिल के टुकड़े हजार हुए, कोई इधर गिरा कोई उधर गिरा

ये भी पढ़ें:हरियाणा में केजरीवाल की रैली, बोले- इंडिया गठबंधन के तहत लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, खुद को बताया सच्चा रामभक्त

Last Updated : Jan 29, 2024, 7:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details