हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राज्यसभा चुनाव 2024: नामांकन का दूसरा दिन आज, हरियाणा बीजेपी तय नहीं कर पाई उम्मीदवार का नाम, रेस में इन दिग्गज नेताओं का नाम

Rajya Sabha Election 2024: राज्यसभा चुनाव के नामांकन का आज दूसरा दिन है. बड़ा सवाल ये है कि बीजेपी का उम्मीदवार कौन होगा?

Rajya Sabha Election 2024
Rajya Sabha Election 2024 (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 3, 2024, 1:16 PM IST

Updated : 13 hours ago

चंडीगढ़: हरियाणा की एक सीट पर राज्यसभा उप चुनाव होना है. जिसके लिए आज नोटिफिकेशन जारी हो गया है. आज से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. जो 10 दिसंबर तक चलेगी. अभी तक बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है. हरियाणा में एक सीट पर होने वाले चुनाव में बीजेपी का सांसद बनना तय है. क्योंकि कांग्रेस के पास इतने नंबर नहीं है. जिससे कि राज्यसभा उम्मीदवार को जीत मिल सके.

राज्यसभा के लिए बीजेपी उम्मीदवार कौन? बीजेपी के लिए भी उम्मीदवार का चयन करना काफी मुश्किल होता जा रहा है, क्योंकि दिग्गज नेता इस रेस में दौड़ रहे हैं. जो भी सांसद चुना जाएगा. उसका कार्यकाल 1 अगस्त 2028 तक रहेगा. बीजेपी राज्यसभा उम्मीदवारों की रेस में पूर्व लोकसभा सांसद संजय भाटिया के नाम चर्चा में है. इसकी वजह भी है, क्योंकि वो केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के करीबी भी हैं.

हरियाणा बीजेपी के उम्मीदवारों की रेस में इन दिग्गज नेताओं का नाम चल रहा है. (Etv Bharat)

रेस में कई दिग्गज नेताओं के नाम: हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली को भी पार्टी राज्यसभा भेज सकती है. मोहन लाल बड़ौली ब्राह्मण समाज से आते हैं. पार्टी के सात ब्राह्मण नेता विधायक बने. इसकी वजह से वे भी राज्यसभा जाने की दौड़ में आगे दिखाई देते हैं. इसके अलावा बीजेपी दलित समाज के ही किसी चेहरे को भी मौका दे सकती है. ऐसे में पूर्व लोकसभा सांसद सुनीता दुग्गल का नाम दौड़ में शामिल दिखाई देता है. सुनीता दुग्गल का लोकसभा चुनाव में पार्टी ने टिकट काटकर अशोक तंवर को सिरसा लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था.

किस पर लगेगी फाइनल मुहर? बीजेपी राज्यसभा उम्मीदवारों में कुलदीप बिश्नोई का नाम भी सामने आ रहा है. 27 नवंबर 2024 को कुलदीप बिश्नोई ने दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद चर्चा तेज हो गई कि बीजेपी कुलदीप बिश्नोई को राज्यसभा भेज सकती है.

ये भी पढ़ें- राज्यसभा चुनाव के लिए कौन होगा हरियाणा बीजेपी का उम्मीदवार? रेस में इन नेताओं का नाम, 20 दिसंबर को होगा चुनाव

Last Updated : 13 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details